27 C
Mumbai
September 17, 2024
Nyaaya News
Filter by Categories
Astro
Business
Crime
Earn Money
Editor's Picks
Education and Career
Entrainment
Epaper
Fashion
Fitness
Football
India
International
Life Style
Politics
Sport
Stars
Tech
Travel
Uncategorized
Viral
Image default
Fitness

ये 13 सुपरफूड्स महिलाओं को हर उम्र में रखेंगे स्वस्थ, नहीं होगी खून की कमी

Women Health: महिलाएं अपने घर और ऑफिस के काम और फैमिली का ख्याल रखने में इतनी व्यस्त रहती हैं कि खुद का ख्याल रखना भूल जाती हैं. कभी भी खाती हैं, कुछ भी खा लेती हैं, नींद 7-8 घंटे नहीं लेती हैं. एक्सरसाइज करने के लिए वक्त नहीं निकाल पाती हैं. अगर आप भी ऐसा करती हैं तो आपकी सेहत के लिए ये ठीक नहीं है. आप 30-35 की उम्र में ही कई समस्याओं से ग्रस्त हो सकती हैं. आपकी हड्डियां कमजोर हो सकती हैं. मोटापा, डायबिटीज, हार्ट डिजीज, स्किन और हेयर संबंधित समस्याएं शुरू हो सकती हैं. कम उम्र में ही आपके चेहरे पर बुढ़ापा नजर आ सकता है. ऐसे में आप अपने लिए समय निकालें और 30 मिनट ही सही, एक्सरसाइज करें. बैलेंस डाइट लें. प्रॉपर नींद लें. जब आप स्वस्थ रहेंगी तभी आप अपने परिवार का ध्यान रख सकेंगी.

हेल्दी डाइट है बेहद जरूरी (Diet tips for women)
खुद को हेल्दी रखने के लिए सबसे जरूरी है कि आप अपनी डाइट में कुछ सुपरफूड्स को शामिल करें. आयुर्वेदिक डॉक्टर दीक्षा भावसर (Dr. Dixa Bhavsar) ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक पोस्ट शेयर कर कैप्शन में लिखा है कि कुछ सुपरफूड्स ऐसे हैं जो हर महिला के जीवन में गेम चेंजर की तरह साबित हो सकते हैं. फिर चाहे आपकी उम्र कितनी भी क्यों न हो. ये कुछ ऐसे फूड्स हैं जो टीनएज लड़कियों से लेकर मेनोपॉज की उम्र या उससे भी आगे की हर उम्र की महिलाओं के लिए बेहद आवश्यक, फायदेमंद और जरूरी हैं. ये फूड्स आपको एनीमिया, पीसीओएस, थायरॉएड, नींद से संबंधित समस्या, खराब पाचन आदि समस्याओं से छुटकारा दिलाने में बेहद फायदेमंद साबित हो सकते हैं.

महिलाओं के लिए 13 हेल्दी फूड्स ( 13 superfoods for women)

1. आंवला- आंवला में मौजूद विटामिन सी बालों और त्वचा की समस्याओं (एंटीऑक्सीडेंट होता है) को रोकता है. शरीर में ऊर्जा के स्तर में सुधार करता है. यह आयरन को अवशोषित करने में भी मदद करता है, जो हार्मोनल संतुलन के लिए जरूरी है. फल, पाउडर, जूस, कैंडी आदि के रूप में आप आंवले का सेवन कर सकती हैं.

View this post on Instagram

A post shared by Dr Dixa Bhavsar Savaliya (@drdixa_healingsouls)

2. अनार- हार्ट की समस्याओं से बचे रहने के लिए आप अनार खाएं. साथ ही अनार प्रजनन क्षमता और आंतों के लिए भी बढ़िया फल है. इसके फायदे पाने के लिए आप सप्ताह में एक/दो बार इसका सेवन करें.

3. पपीता- इसमें मौजूद लाइकोपीन सर्वाइकल और ब्रेस्ट कैंसर होने की संभावना कम कर सकता है. आप पपीते का सेवन सप्ताह में एक/दो बार जरूर करें.

4. कद्दू के बीज- मैग्नीशियम से भरपूर महिलाओं को होने वाली कॉमन हेल्थ प्रॉबलम्स को दूर रखने के साथ ही मासिक धर्म में ऐंठन और पीएमएस के लक्षणों को कम करने में मदद कर सकता है.

5. तिल – तिल का सेवन करने से आपके बाल और हड्डियों की सेहत लंबी उम्र तक दुरुस्त बनी रहेगी.

6. सूरजमुखी के बीज- एस्ट्रोजन और प्रोजेस्टेरोन को संतुलित करते हैं. इसे आप पुडिंग, सूप, सलाद, स्मूदी आदि में रोस्ट करके सेवन कर सकती हैं. इन सभी बीजों जैसे कद्दू, तिल, सूरजमुखी के बीजों को प्रतिदिन 1 चम्मच सेवन कर सकती हैं.

इसे भी पढ़ें: पुरानी से पुरानी कब्ज का तोड़ है किचन में रखी ये चीज, घंटों जोर नहीं लगाना टॉयलेट में तो इस तरह करें हर दिन सेवन

7. किशमिश – इनमें कैल्शियम, मैग्नीशियम, पोटैशियम और विटामिन डी होता है, जो हड्डियों को स्वस्थ रखते हैं. साथ ही शरीर में आयरन की कमी भी नहीं होती है. बेस्ट तरीका है कि आप रात भर 5 किशमिश पानी में भिगोई हुई प्रतिदिन खा सकती हैं.

8. रागी- आयरन और कैल्शियम से भरपूर होता है, जो बेहद पौष्टिक है. रोजाना मुट्ठी भर रागी ( Ragi) का सेवन किया जा सकता है.

9.खजूर – इसके सेवन से आपको पेट भरे होने का अहसास होता है, जिससे आप अत्यधिक खाने से बची रह सकती हैं. इस तरह वजन कंट्रोल में रहेगा. आप रोजाना 2-3 खजूर खा सकती हैं.

10.शतावरी- गर्भावस्था, स्तनपान, रजोनिवृत्ति और यहां तक ​​कि प्रजनन क्षमता के लिए बेहतरीन जड़ी बूटी है शतावरी. महिलाएं शतावरी का सेवन पाउडर, दाने या घी के रूप में कर सकती हैं.

11. अखरोट- इसमें अल्फा-लिनोलेनिक एसिड (एएलए) होता है, जो एक ओमेगा-3 एसिड है. इसके सेवन से सूजन को कम करने के में मदद मिलती है. आप रोजाना 3-5 रात भर भिगोए हुए अखरोट खा सकती हैं.

12. पिस्ता- इनमें एंटीऑक्सिडेंट और फाइटो-केमिकल होते हैं जो रोग प्रतिरोधक क्षमता में सुधार करते हैं. इससे आप जल्दी-जल्दी बीमार नहीं होंगी, इंफेक्शन और रोगों से भी बचाव होगा. आप रोजाना मुट्ठी भर पिस्ता खा सकती हैं.

13. घी- शतावरी के बाद महिलाओं के लिए दूसरा सबसे अच्छा खाद्य पदार्थ है घी. यह उम्र बढ़ने (delays ageing) में देरी करता है. अंडे की क्वालिटी, पाचन, बाल और त्वचा की सेहत में सुधार करता है. आप घी को डाइट में सीमित मात्रा में जरूर शामिल करें.

Tags: Eat healthy, Female Health, Health, Indian women, Lifestyle

FIRST PUBLISHED : July 14, 2024, 08:54 ISTNews18 India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें

Related posts

बड़ी खतरनाक है ये मौसमी बीमारी, कर देगी बहुत बीमार, डॉक्टरी सलाह से करें बचाव

nyaayaadmin

इस फल के पत्तों में छिपी है गजब की शक्ति, हाई ब्लड शुगर घटाए, कब्ज का करे इलाज

nyaayaadmin

प्रेग्नेंट महिलाओं के लिए खुशखबरी, हर अस्पताल में होगी मुफ्त सोनोग्राफी..कैसे?

nyaayaadmin