32 C
Mumbai
October 2, 2024
Nyaaya News
Filter by Categories
Astro
Business
Crime
Earn Money
Editor's Picks
Education and Career
Entrainment
Epaper
Fashion
Fitness
Football
India
International
Life Style
Politics
Sport
Stars
Tech
Travel
Uncategorized
Viral
Image default
Fitness

भादो मास में इन बातों का रखें खास ख्याल, भूलकर भी ना करें दही और…का सेवन

अनूप पासवान/कोरबा:- हिंदी मासानुसार भाद्रपद (भादो) मास का आरंभ 20 अगस्त 2024 मंगलवार से हो गया है, जो 18 सितंबर 2024 बुधवार तक रहेगा. आयुर्वेद अनुसार प्रत्येक मास में विशेष तरह के खान-पान और दिनचर्या का वर्णन किया गया है, जिसे अपनाकर हम स्वस्थ रह सकते हैं. इसी विषय पर छत्तीसगढ़ प्रांत के प्रसिद्ध आयुर्वेद चिकित्सक नाड़ी वैद्य डॉ.नागेंद्र नारायण शर्मा ने भादो मास में खान-पान और जीवन शैली के विषय में जानकारी देते हुए लोकल 18 को बताया कि आयुर्वेद का मुख्य प्रयोजन स्वस्थ व्यक्ति के स्वास्थ्य की रक्षा करना और रोगी व्यक्ति के रोग को दूर करना है. इस प्रायोजन की पूर्ति हेतु आयुर्वेद में दिनचर्या, रात्रिचर्या और ऋतुचर्या का विधान बताया गया है.

इन चीजों से करें बचाव
भारतीय परंपरा में ऋतुचर्या यानी ऋतुनुसार आहार-विहार करने की परंपरा रही है. यह संस्कार हमें विरासत में मिला है. अभी भाद्रपद (भादो) मास का आरम्भ हो चुका है, तो इस अंतराल में हमें अपने आहार-विहार पर विशेष ध्यान देना चाहिये. भाद्रपद (भादो) मास में ऋतु के अनुसार वर्षा ऋतु का समय रहता है. भाद्रपद (भादो) मास में वर्षा ऋतु होने के कारण आसपास के वातावरण मे नमी और गंदगी फैल जाती है, जिसके कारण मच्छर, मक्खियां, कीट आदि बढ़ जाते हैं और संक्रमण होने का खतरा भी बढ़ जाता है. आयुर्वेदानुसार भाद्रपद (भादो) मास में नमी होने के कारण वात दोष प्रकुपित होता है और इस समय हमारी जठराग्नि भी मंद हो जाती है, जिससे हमारी पाचन शक्ति भी कमजोर हो जाती है.

इन सबके कारण भूख कम लगना, अरूचि, बुखार, मलेरिया, टाइफाइड, जोड़ों के दर्द, गठिया, सूजन, खुजली, फोड़े-फुंसी, दाद, पेट में कीड़े, नेत्राभिष्यन्द (आंख आना), दस्त और अन्य रोग होने की सम्भावना बढ़ जाती है. साथ ही इस माह में ब्लड प्रेशर के बढ़ने की भी संभावना अत्यधिक होती है. अतः ब्लड प्रेशर के रोगियों को इस माह में अपना विशेष ध्यान रखना चाहिये. इन सबसे बचाव हेतु स्नेहयुक्त भोजन, माखन, घी, पुराने अनाज जौ, गेंहू, राई, खिचड़ी, मूंग, लौकी परवल, लौकी, तरोई, अदरक, जीरा, मैथी, सरसों की कच्ची घानी का तेल आदि सुपाच्य ताजे एवं गर्म खाद्य पदार्थों का सेवन करना चाहिये. साथ ही इस मास में तुलसी दल का सेवन अवश्य करना चाहिये, जो संक्रामक रोगों से हमारी रक्षा करने मे विशेष लाभकारी होता है.

कच्चे खाद्य पदार्थ और दही खाने से बचें
भादो मास में बारिश की वजह से बीमारी फैलाने वाले कीटाणु बहुत अधिक पनपते हैं. अतः इस मौसम में कच्चे खाद्य पदार्थों का सेवन नहीं करना चाहिये. विशेष रूप से सलाद, कच्ची सब्जियों को उबालकर ही प्रयोग करना चाहिये. भादो मास में दही का सेवन बिल्कुल नहीं करना चाहिये. इससे पाचन और आंतों से संबंधित तकलीफ होने की संभावना काफी बढ़ जाती है. साथ ही भाद्रपद (भादो) मास में गुड़, नारियल तेल, मछली, मांस, मदिरा से भी परहेज करना चाहिये. इस मास में तेल मालिश और बासी भोजन से परहेज करना चाहिये. सामान्य शीतल जल से दोनों समय स्नान करना चाहिये. तुलसी दल और अदरक को पानी में उबालकर गुनगुना कर पीना चाहिये.

एक ही समय करें भोजन
स्कंद पुराण के अनुसार भाद्रपद (भादो) मास में दिन में एक ही समय भोजन करना चाहिये, इससे व्यक्ति स्वस्थ रहता है. स्वच्छ और हल्के वस्त्र पहनने चाहिये, ऐसे स्थान पर शयन करना चाहिये, जहां अधिक हवा और नमी न हो. भीगने से बचना चाहिये और यदि भीग गये हों, तो यथाशीघ्र सूखे कपड़े पहनने चाहिये. नंगे पैर, गीली मिट्टी या कीचड़ में नहीं जाना चाहिये, सीलन युक्त स्थान पर नहीं रहना चाहिए और बाहर से लौटने पर हांथ-पैरों को अच्छी तरह धोकर पोंछ लेना चाहिये. भाद्रपद (भादो) मास में दिन में सोना, खुले में सोना, रात्रि जागरण, अत्यधिक व्यायाम, धूप सेवन, अत्याधिक परिश्रम, अज्ञात नदी, जलाशय में स्नान नहीं करना चाहिये. कीट-पतंग और मच्छरों से बचने के लिए मच्छरदानी का उपयोग करने के साथ-साथ घर के आसपास पानी इकठ्ठा न होने दें और साफ-सफाई पर विशेष ध्यान दें.

Tags: Bhadrapada purnima, Health News, Local18

FIRST PUBLISHED : August 21, 2024, 12:47 ISTNews18 India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें

Related posts

अनगिनत हैं नींबू की फायदे, चेहरे पर चमक और बालों को घना करने में कारगर

nyaayaadmin

सावधान! बाजार में आ रही हैं नकली फल और सब्जियां? ऐसे करें असली की पहचान

nyaayaadmin

5 सेहत लाभ के लिए बेस्ट है इन 2 चीजों का कॉम्बिनेशन..! 15 दिन मिल सकता लाभ

nyaayaadmin