29 C
Mumbai
July 4, 2024
Nyaaya News
Image default
Entrainment

बॉलीवुड हसीना, आर्मी में जाने का था सपना, 9 सालों में नहीं दे सकीं सिंगल HIT

01

news18

नई दिल्ली. बॉलीवुड में कई सितारे आए किसी को वो मुकाम हासिल हुआ, जिसकी ख्वाहिश के साथ वह आए थे. वहीं, कुछ ऐसे भी हैं, जिन्हें काम तो मिला, लेकिन नाम कमाने में वो कामयाब नहीं रहे. वहीं, कुछ सितारें ऐसे भी रहे, जिन्होंने पर्दे पर कई नामी सितारों के साथ काम किया. उनके काम को नोटिस भी किया गया, लेकिन उन्होंने असफलता का दौर आया, तो उन्होंने इंडस्ट्री को अलविदा कह दिया. 42 साल की हो चुकी इस हसीना ने भी कई फिल्में की. लेकिन 9 साल काम करने के बाद अचानक से इंडस्ट्री छोड़ दी और अलविदा कह दिया. हालांकि, सालों बाद कमबैक किया, लेकिन लोगों का प्यार वो नसीब नहीं हुआ. क्या आप पहचान पाए?

02

news18

जिस एक्ट्रेस की हम बात कर रहे हैं. उन्होंने सलमान खान, अनिल कपूर और सनी देओल जैसे नामी सितारों के साथ काम किया है. पापा आर्मी में कर्नल थे, तो देशसेवा बचपन से प्यारी थी, लेकिन एक्टिंग के कीड़े ने काटा और बॉलीवुड की रुख कर लिया. कई हिट फिल्मों में वो नजर आईं, लेकिन सोलो हिट एक भी नहीं दे सकीं. ये एक्ट्रेस और कोई नहीं सेलिना जेटली हैं. फोटो साभार-@celinajaitlyofficial/Instagram

03

news18

जायरा वसीम, गायत्री जोशी, नम्रता शिरोडकर और अन्य कई एक्ट्रेसेस ने सफल करियर के बाद बॉलीवुड छोड़ दिया. लेकिन, सेलिना जेटली की फिल्मोग्राफी में एक भी सोलो हिट नहीं है. सेलिना जेटली का जन्म हिमाचल प्रदेश में कर्नल वी.के. जेटली और तीसरी पीढ़ी की अफगान हिंदू मां मीता के घर हुआ था, जो भारतीय सेना में एक नर्स थीं. फोटो साभार-@celinajaitlyofficial/Instagram

04

news18

सेलिना बड़ी होकर अपने पिता की तरह सेना में शामिल होना चाहती थीं और या तो पायलट या डॉक्टर के रूप में देशसेवा करना चाहती थीं. हालांकि, कॉमर्स से ग्रेजुएशन करने के बाद एक सेल फोन कंपनी में मार्केटिंग एक्जीक्यूटिव के रूप में काम शुरु किया. 16 साल की उम्र में एक्ट्रेस ने मॉडलिंग शुरू कर दी थी. उन्होंने फेमिना मिस इंडिया 2001 का खिताब जीता और 2 साल बाद उन्होंने फिरोज खान की फिल्म 'जानशीन' से अपने फिल्मी करियर की शुरुआत की. फोटो साभार-@celinajaitlyofficial/Instagram

05

news18

अपने 9 साल के करियर में सेलिना जेटली ने 'नो एंट्री', 'गोलमाल रिटर्न्स' और 'अपना सपना मनी मनी' जैसी कई हिट फिल्मों में अभिनय किया, हालांकि, ये सभी मल्टी-स्टारर थीं. एक्ट्रेस ने 9 साल में कुल 13 फ्लॉप फिल्में दीं और एक भी हिट नहीं दी. उनकी आखिरी फिल्म 'विल यू मैरी मी थी?', जिसमें उनका कैमियो था. फोटो साभार-@celinajaitlyofficial/Instagram

06

news18

एक्ट्रेस ने ऑस्ट्रियाई बिजनेसमैन और होटल व्यवसायी पीटर हाग से शादी की और साल 2012 में जुड़वां बच्चों के माता-पिता बने. इस जोड़े ने 2017 में अपने दूसरे जुड़वां बच्चों का स्वागत किया. हालांकि, उनमें से एक बच्चे की दिल की बीमारी के कारण मौत हो गई. इसके बाद एक्ट्रेस ऑस्ट्रिया, सिंगापुर और दुबई के बीच बस गईं और ब्रांड विज्ञापन के लिए काम करती रहीं. फोटो साभार-@celinajaitlyofficial/Instagram

07

news18

एक्ट्रेस ने साल 2020 में फिल्म 'सीजन ग्रीटिंग्स' के साथ अपनी वापसी की थी. उन्होंने कहा, 'जब मां और पिताजी का निधन हो गया तो मैं गंभीर डिप्रेशन में चली गई. मेरे माता-पिता हमेशा चाहते थे कि मैं अभिनय में वापस आ जाऊं, लेकिन व्यक्तिगत मुद्दों के कारण मैं हमेशा वापस आने के लिए हिचकिचाहट थी. मैं उस समय तैयार नहीं थी. मैंने यह फिल्म इसलिए शूट की, क्योंकि यह मेरी मां की आखिरी इच्छा थी. वह चाहती थीं कि मैं सिनेमा में वापस जाऊं. उन्होंने कहा था, 'सीजन्स ग्रीटिंग' मेरे माता-पिता और रितुपर्णो घोष के लिए एक श्रद्धांजलि है. फोटो साभार-@celinajaitlyofficial/Instagram

Related posts

सोनाक्षी की शादी से पहले, जहीर इकबाल से मिले शत्रुघ्न, बेटी ने दिखाई PHOTO

nyaayaadmin

‘नखरेवाली’ का हिट हुआ फर्स्ट पोस्टर, ‘तनु वेड्स मनु’ जैसी रोमांटिक-कॉमेडी

nyaayaadmin

‘सुपरस्टार नहीं, वह आर्ट लवर हैं’, कमल हासन ने किसके बारे में कही ये बात?

nyaayaadmin