28 C
Mumbai
September 9, 2024
Nyaaya News
Filter by Categories
Astro
Business
Crime
Earn Money
Editor's Picks
Education and Career
Entrainment
Epaper
Fashion
Fitness
Football
India
International
Life Style
Politics
Sport
Stars
Tech
Travel
Uncategorized
Viral
Image default
Fitness

बिग बॉस ओटीटी 3 विनर सना मकबूल को थी ये बीमारी, बिस्तर से उतरना था मुश्किल

Sana Makbul Health Problem: बिग बॉस ओटीटी 3 समाप्त हो चुका है. विजेता का नाम भी घोषित कर दिया गया है. बिग बॉस ओटीटी सीजन 3 की वीजेता बनी हैं खूबसूरत टीवी एक्ट्रेस और मॉडल सना मकबूल (Sana Makbul). सना को शुरू से ही खुद पर भरोसा था कि शो के अंत में विनर वही बनेंगी. सना ने पूरे सीजन में बखूबी गेम को खेला. वीकेंड के वार में सना को काफी सुनने को भी मिलता, लेकिन फिर भी उन्होंने अपना गेम बखूबी खेला और साबित कर दिया कि वे सभी कंटेस्टेंट में कितनी दमदार थीं.

सना को थी लिवर की ये बीमारी
कई टीवी सीरियल्स में काम कर चुकीं सना वैसे तो बहुत ही फिट और हेल्दी नजर आती हैं, लेकिन क्या आप ये जानते हैं कि सना को लिवर की एक गंभीर बीमारी (Liver disease) थी? सना ने अपने लिवर की बीमारी के बारे में भी हाल ही के एपिसोड में खुलासा भी किया था. उन्होंने अपने इंस्टाग्राम उकाउंट पर भी इस बारे में एक पोस्ट लिखा था. दरअसल, सना को नॉन-एल्कोहलिक हेपेटाइटिस (non alcoholic hepatitis) की बीमारी थी. तब वे काफी तकलीफ में थी. हर दिन उन्हें काफी संघर्ष करना पड़ता था. उन्हें बेड से उठने में भी दिक्कत होती थी.

View this post on Instagram

A post shared by Sana Makbul (@divasana)

नॉन-एल्कोहलिक हेपेटाइटिस क्या है?
सना को रियालिटी शो खतरों के खिलाड़ी में जाने से पहले पता चला था कि उन्हें लिवर की बीमारी है, लेकिन फिर भी वे शो का हिस्सा बनीं और मजबूती से हर स्टंट को किया. उन्होंने बताया कि किस तरह उनके परिवार वाले उनके मजबूत स्तंभ बनकर इस बीमारी के खिलाफ लड़ने में उनके साथ खड़े रहे. नॉन-एल्कोहलिक हेपेटाइटिस एक लिवर की गंभीर समस्या है, जिसका इलाज समय पर ना कराया जाए तो जानलेवा साबित हो सकता है. नॉन-अल्कोहलिक हेपेटाइटिस लिवर डिजीज को नॉन-अल्कोहलिक फैटी लिवर डिजीज भी कहते हैं. इस बीमारी में लिवर में फैट जमा हो जाता है. यह रोग अधिक शराब पीने से नहीं, बल्कि वजन बढ़ने से हो सकता है. कुछ लोगों में तो वजन भी अधिक नहीं होता है, फिर भी ये बीमारी हो जाती है. कई कारक इसके लिए जिम्मेदार हो सकते हैं.

सना ने बताया कि उन्होंने कभी भी शराब नहीं पी, फिर भी उन्हें ये रोग हुआ. उनका लिवर खराब हो गया. हालांकि, लिवर की बीमारी का पता जल्दी नहीं चल पाता है, लेकिन इस मामले में सना लकी रहीं और बीमारी का पता चलते ही फौरन प्रॉपर इलाज कराना शुरू कर दिया. सना ने अपने इंस्टा पोस्ट में लोगों से कहा है कि अपनी इच्छा शक्ति को खत्म ना होने दें. विल पावर को स्ट्रॉन्ग रखकर आप हर समस्या, तकलीफों से पार पा सकते हैं. अपने ऊपर भरोसा बनाए रखकर बीमारी से जल्दी उबरा जा सकता है.

नॉन-एल्कोहलिक हेपेटाइटिस के लक्षण
पेट में दाहिने साइड दर्द होना
पेट में सूजन, पेट फूलना
स्किन, आंखों का पीला होना या जॉन्डिस
वजन कम होना
भूख न लगना

इसे भी पढ़ें: सांपों को भी लगता है डर, इन 5 चीजों को देखकर भागते हैं कोसों दूर, 3 जानवरों से तो है तगड़ी दुश्मनी

Tags: Female Health, Health, Lifestyle

FIRST PUBLISHED : August 3, 2024, 12:06 ISTNews18 India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें

Related posts

इस पेड़ में है ब्रह्मा-विष्णु-महेश का निवास, धर्म और स्वास्थ्य दोनों में कारगर

nyaayaadmin

वेट लॉस में वरदान है साधारण सी ये सब्जी, जूस का भी है जबरदस्त फायदा

nyaayaadmin

दिमाग को कंप्यूटर बना सकते हैं ये 5 फूड्स ! आपके आगे हर कोई मांगेगा पानी

nyaayaadmin