29 C
Mumbai
July 4, 2024
Nyaaya News
Image default
Fitness

बात करते वक्‍त हाथों का करते हैं इस्‍तेमाल? Hand Gestures से समझें मन की बात

हाइलाइट्सआपके हाथों के हाव-भाव को देखकर आपके इंटेंशन को समझा जा सकता है.बंधे हाथ या आपकी बंद मुट्टी बतलाती है कि आप निगेटिव सोच की चपेट में हैं.

Hand Gestures Body Language: जब हम किसी से बात करते हैं तो हमारा बॉडी लैंग्वेज भी काफी कुछ सामने वाले को कह जाता है. दरअसल, हमारे उठने-बैठने का तरीका, चेहरे का एक्सप्रेशन और हाथों का हिलना-डुलना, ये सारी चीजें कम्युनिकेशन का बड़ा साधन होती हैं. साइकोलॉजिकल टुडे के मुताबिक, अधिकतर लोग कम्युनिकेशन के दौरान हाथों का प्रयोग करते हैं, लेकिन कुछ लोग हाथों का बिल्कुल भी इस्तेमाल नहीं करते, और ऐसे लोगों की मनोदशा को समझना बहुत मुश्किल होता है. कम्युनिकेशन के दौरान जब आप हाथों का प्रयोग करते हैं तो यह अलग-अलग मनोदशाओं को एक्सप्रेस करता है. तो आइए जानते हैं कि आप लोगों से बातचीत के दौरान उनके हाथों को देखकर किस तरह उनके मन की बात को समझ सकते हैं.

क्या है अलग-अलग Hand Gestures का साइकोलॉजिकल अर्थ

हाथों का इस्तेमाल न करना: साइकोलॉजिक टुडे के मुताबिक, अगर बात करने के दौरान हाथ का बिल्कुल इस्तेमाल न किया जाए तो इसका मतलब यह निकल सकता है कि बोलने वाले को अपने श्रोताओं के प्रति केयर जैसी फीलिंग नहीं है. उन्हें इस बात का फर्क नहीं पड़ता कि किसी को बात समझ आ भी रही है या नहीं.

हाथ को छिपाने का प्रयास: अगर आप बातचीत के दौरान हाथों को छिपाते हैं तो सामने वाला यह समझ सकता है कि आप भरोसे के लायक नहीं हैं.

45डिग्री एंगल पर हथेली दिखाना: जब आप बातचीत के दौरान अपने हाथों को आगे ऐसे रखते हैं जिससे हथेली 45 डिग्री एंगल पर नजर आती है, तो यह इंप्रेशन डालता है कि आप भरोसेमंद हैं और आप खुलकर बातचीत करना पसंद करते हैं.

यह भी पढ़ें: सावधान! टैटू से बढ़ सकता है ब्लड कैंसर का खतरा, स्टडी में हुआ चौंकाने वाला खुलासा

हथेली नीचे रखकर हाथों को खुला रखना: अगर आपकी हथेली नीचे की तरफ है लेकिन आपके हाथ सामने से खुले हैं, तो यह बतलाता है कि आप सामने वाले के प्रति आश्वस्त हैं और आप उनके प्रति पूरी तरह निश्चिंत हैं.

मुट्ठी बनाकर हाथों को बांधकर रखना: अगर कोई अपनी मुट्ठी बंद कर बात कर रहा है या हाथों को बांधकर बात कर रहा है, तो यह बतलाता है कि वह गुस्से में है, फ्रस्ट्रेट है और ऑफेंसिव मूड में है. यह किसी बात को लेकर चिंता भी दिखा सकता है.

इसे भी पढ़ें :रोज का स्‍ट्रेस बना रहा बीमार? तनाव से उबरने के लिए रोज करें 5 योगासन, भागदौड़ भरी जिंदगी में झटपट मिलेगा सुकून

Tags: Health, Lifestyle, Mental Health Awareness

FIRST PUBLISHED : July 1, 2024, 06:47 ISTNews18 India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें

Related posts

सोते वक्त भूलकर भी ना करें ये गलती, सेहत पर पड़ेगा बुरा असर, जानें एक्सपर्ट से

nyaayaadmin

दूध से भी 10 गुना ज्यादा पावरफुल है ये पाउडर, इसके सेवन से मिलेंगे ढेरों फायदे

nyaayaadmin

फिर तेजी से फैल रहा जीका वायरस, बारिश में बढ़ता है कहर, डॉक्टर से समझें इलाज

nyaayaadmin