31 C
Mumbai
October 16, 2024
Nyaaya News
Filter by Categories
Astro
Business
Crime
Earn Money
Editor's Picks
Education and Career
Entrainment
Epaper
Fashion
Fitness
Football
India
International
Life Style
Politics
Sport
Stars
Tech
Travel
Uncategorized
Viral
Entrainment

फिल्मी दुनिया की पहली हीरोइन, जो बनी ‘दूसरी औरत’, सालों बाद कहा- मैं मुर्ख…

01

news18

पूरी फिल्म में भले हीरो और हिरोइन अपने प्यार के लिए अपनों से या दुश्मनों से सामना कर रहे हो. एक होने के लिए दोनों कई तूफानों से होकर गुजरते हैं, लेकिन ये तय है कि आखिर में दोनों एक हो जाएंगे और फिल्म हैप्पी ऐडिंग के साथ खत्म होगी. लेकिन ये फिल्मी कहानियां पर्दे तक ही होती है, जब रियल लाइफ में ऐसी कहानी सामने आती है तो हैप्पी ऐडिंग की गारंटी नहीं दी जा सकती. कुछ ऐसी ही कहानी उस एक्ट्रेस की है, जिसे दूसरी शादी करने वाली पहली महिला कहा गया. ये कोई और नहीं बल्कि बॉलीवुड की ड्रीम गर्ल यानी हेमा मालिनी हैं.

02

news18

चार बच्चों के पिता धर्मेंद्र को दोबारा प्यार हुआ और हेमा मालिनी से शादी करने की उन्होंने ठान ली. हेमा भी बॉलीवुड के पहले एक्शन हीरो को टूटकर चाहती थीं. लेकिन पारिवारिक विरोध, समाज और यहां तक ​​कि अपने साथियों द्वारा बहिष्कृत किए जाने का डर के बावजूद दोनों ने एक दूसरे का हाथ नहीं छोड़ा और एक होना पड़ा. हेमा, जिन्हें पहली बार राज कपूर ने 'ड्रीम गर्ल' के रूप में पेश किया पर उस कमसिन एक्ट्रेस को रातोंरात अपमी चमड़ी को मोटा करना पड़ गया. फोटो साभार: @pinterest

03

news18

हेमा मालिनी को एक ऐसे पुरुष के लिए 'दूसरी महिला' करार दिया गया जो शादीशुदा था और चार बच्चों का पिता था. प्यार तो हेमा को भी था इसलिए बिना किसी डर के उन्होंने सर्वश्रेष्ठ जीवन के लिए वो सब किया, जो उन्हें प्यार में करना चाहिए था. हेमा मालिनी अपनी पीढ़ी की सबसे सफल एक्ट्रेसेस में से एक हैं और उनके फैंस जितना उनकी फिल्मों से जुड़े रहना पसंद करते हैं, उतना ही वे हमेशा उनकी निजी जिंदगी में भी रुचि रखते हैं. चाहे वह संजीव कुमार के साथ उनका कुछ समय के लिए रिश्ता हो, या जीतेंद्र के साथ उनके संभावित रिश्ते की भनक. उस दौर में हेमा की जिंदगी की इन खबरों को लेकर कई टैब्लॉयड और फिल्म पत्रिकाएं उनके पीछे-पीछे चलती रहीं. फोटो साभार: @pinterest

04

news18

जब हेमा की धर्मेंद्र के प्यार में पड़ने की कहानियां सामने आने लगीं, तो उन्हें पता था कि यह सफर आसान नहीं होगा. हेमा की मां जया चक्रवर्ती उन पर नजर रखती थीं और हेमा ने तब तक इस पर कोई आपत्ति नहीं जताई जब तक कि धर्मेंद्र के साथ उनकी प्रेम कहानी शुरू नहीं हुई. धर्मेंद्र के खातिर विनम्र हेमा ने विद्रोह करना सीख लिया और अपने प्यार के लिए दुनिया से लड़ने के लिए तैयार थी क्योंकि वो कहती थी- उन्होंने (धर्मेंद्र) उन्हें खुश किया. फोटो साभार: @pinterest

05

news18

हेमा मालिनी ने अपनी बायोग्राफी हेमा मालिनी: बियॉन्ड द ड्रीम गर्ल में इस बात को शेयर किया है. उन्होंने लिखा- 'मैं बस इतना जानती थी कि उसने मुझे खुश किया है और मैं केवल खुशी चाहती थी'. हेमा के लिए, यह निःस्वार्थ प्रेम का उसका संस्करण था क्योंकि वह नहीं जानती थी कि उससे क्या उम्मीद की जाए क्योंकि वह पहले ही प्रकाश कौर से शादी कर चुके थे और हेमा को इसके लिए कई बार अपमानित भी होना पड़ा. उन्होंने जिक्र किया है, 'उंगलियां उठाई गईं. हम पर आरोप लगाए गए. मेरे सामने किसी ने कुछ नहीं कहा, लेकिन मैं मूर्ख नहीं थी. मैं जानती थी कि वे मेरी पीठ पीछे मेरी चर्चा करते हैं. यह आसान नहीं था.' फोटो साभार: @pinterest

06

news18

हेमा को 'दूसरी शादी करने वाली पहली महिला' भी कहा जाता था और हालांकि उन्हें यह दुखद और अनुचित लगा, लेकिन उन्होंने इसे अपने ऊपर हावी नहीं होने दिया. हेमा मालिनी और धर्मेंद्र की पहली मुलाकात 1970 की फिल्म 'तू हसीन मैं जवान' के सेट पर हुई थी. धर्मेंद्र को देखने के बाद हेमा को ये लगने लगा कि शादी करनी है, तो यह उनके जैसे किसी व्यक्ति से होगी. प्यार में पड़ने का विचार सिर्फ काल्पनिक था, लेकिन उनके प्यार के परिणाम न केवल उनके लिए, बल्कि प्रकाश के लिए भी थे. हेमा किसी भी तरह से अपनी सौतन को चोट नहीं पहुंचाना चाहती थी.

07

news18

जब हेमा के परिवार को धर्मेंद्र के प्रति उनके प्यार के बारे में पता चला, तो उन्होंने जोर देकर कहा कि वह किसी और से शादी करें, लेकिन ये हो ही नहीं सकता था. सिमी गरेवाल के साथ अपने टॉक शो में इस मामले पर बात करते हुए उन्होंने कहा- मैंने धर्मेंद्र को फोन किया और कहा, 'तुम्हें अब मुझसे शादी करनी होगी.' उन्होंने कहा, 'हां, मैं तुमसे शादी करूंगा.' फोटो साभार: @pinterest

08

News18

धर्मेंद्र से शादी करने के बाद, हेमा ने खुद को एक अजीब स्थिति में पाया जहां वह सुर्खियों से दूर जा सकती थीं क्योंकि निंदा करने वाले उन पर हर तरफ से हमला कर रहे थे. एक्ट्रेस ने बताया था कि उन्होंने एक बार बेंगलुरु जाने के बारे में सोचा था लेकिन उन्होंने कभी इस पर काम नहीं किया क्योंकि वह फिल्म की शूटिंग के बीच में थीं. जब उनकी शूटिंग खत्म हुई, तब तक उन सभी चीज़ों से दूर जाने का विचार अजीब लग रहा था जिसके लिए उन्होंने इतनी मेहनत की थी, इसलिए हेमा ने फिल्मों में काम करना जारी रखा और अपने पति के साथ रहीं. फोटो साभार: @pinterest

09

news18

हेमा ने एक बार कहा था कि कोई भी 'इस तरह रहना' नहीं चाहेगा और हालांकि उन्होंने विस्तार से नहीं बताया. 'इस' से उनका मतलब दूसरा परिवार होना था. उन्होंने लेहरन रेट्रो से बात करते हुए कहा था, 'कोई भी ऐसा नहीं रहना चाहता. लेकिन, ऐसा खुद से ही, जो होता है, आपको स्वीकार करना होगा. वरना किसी को भी ऐसा नहीं लगेगा कि वह अपना जीवन ऐसे ही जीना चाहता है. हर महिला एक सामान्य परिवार की तरह एक पति, बच्चे चाहती है. लेकिन कहीं न कहीं, यह रास्ते से हट गया… मैं इसके बारे में बुरा महसूस नहीं कर रही हूं, या इसके बारे में नाराज नहीं हूं. मैं अपने आप से खुश हूं. मेरे दो बच्चे हैं और मैंने उन्हें बहुत अच्छे से पाला है.' फोटो साभार: @pinterest

10

(फोटो साभार: Instagram@dreamgirlhemamalini)

अपनी बायोग्राफी में उन्होंने शेयर किया है, 'मुझे पता है कि ऐसे लोगों का एक वर्ग है जो मेरे बारे में दया भाव से चर्चा करते हैं. वे मुझे ऐसा व्यक्ति बनाते हैं जो घर पर रो रहा है. उस शख्स के लिए तरस रहा है जो आस-पास नहीं है. मैं कोई पुलिस अधिकारी नहीं हूं जिसे उस पर नजर रखने की जरूरत पड़े और मुझे लोगों को रोज कॉल रजिस्टर दिखाने की जरूरत नहीं है कि वह कितने दिन मुझसे मिलने आते हैं और कितने दिन नहीं. वह एक पिता के रूप में अपना कर्तव्य जानते हैं और मुझे उन्हें कभी यह याद दिलाने की जरूरत नहीं पड़ी. धरम जी अब भी मेरे साथ वैसे ही व्यवहार करते हैं जैसे शुरुआती दिनों में करते थे. फोटो साभार: Instagram@dreamgirlhemamalini

Related posts

पिता सुपरस्टार, मां टॉप हीरोइन, दोनों बेटे हुए FLOP, 1 ने डुबाए 100 करोड़

nyaayaadmin

विलेन बन हुए मशहूर, अमिताभ को देने लगे टक्कर, करियर के पीक पर बने संन्यासी

nyaayaadmin

कभी बनीं रजनीकांत की ऑनस्क्रीन मां, कभी निभाया उनकी प्रेमिका का रोल

nyaayaadmin