29 C
Mumbai
July 4, 2024
Nyaaya News
Image default
Crime

प्रेग्‍नेंट वाइफ और मां-बाप की कर दी थी हत्‍या, पैरोल पर जेल से बाहर आया तो…

नई दिल्ली. गैर मर्द से अवैध संबंध को लेकर पत्नी समेत 3 लोगों की हत्या के मामले में फरार 42 वर्षीय व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया गया है. पुलिस ने रविवार को यह जानकारी दी. उन्होंने बताया कि मामले में नितिन वर्मा को साल 2008 में गिरफ्तार किया गया था और पैरोल पर जेल से बाहर आने के बाद वह फरार हो गया था. पुलिस उपायुक्त (अपराध शाखा) अमित गोयल ने बताया कि 19 अप्रैल 2008 को द्वारका पुलिस थाने को यह सूचना मिली थी कि दिल्ली के पालम गांव में गली नंबर-9 में दो-तीन लोगों की हत्या हुई है.

दिल्‍ली के शीर्ष पुलिस अधिकारी ने बताया कि मौके पर पहुंची पुलिस ने एक पुरुष और दो महिलाओं के शव बरामद किए. बाद में पता चला कि उनकी धारदार हथियार से हत्या की गई थी. डीसीपी (क्राइम) गोयल ने बताया कि जांच में पता चला कि वर्मा ने विवाह के बाद गैर के साथ संबंध के चलते अपनी गर्भवती पत्नी और उसके माता-पिता की हत्या कर दी. अधिकारी ने बताया कि वर्मा को मामले में दोषी करार देने के बाद एक अदालत ने उसे आजीवन कारावास की सजा सुनाई थी. उन्होंने बताया कि दिल्ली पुलिस की एक टीम ने उसे गुवाहाटी से गिरफ्तार किया.

खूनी खेल
दिल्ली के पांडव नगर स्थित शशि गार्डन में अप्रैल महीने में नाबालिग भाई-बहन की हत्या कर दी गई, जबकि इनकी मां पर जानलेवा हमला किया गया. हत्या का शक बच्चों के पिता पर था, जिसका शव आनंद विहार में रेलवे ट्रैक पर मिला है. मृत बच्चों की शिनाख्त कार्तिक चौरसिया (15) और आस्था उर्फ गुन्नू (9) के रूप में हुई है. मां शन्नू चौरसिया (40) को एम्स में भर्ती कराया गया था. पुलिस ने आशंका जताई कि बच्चों की गला दबाकर हत्या के बाद श्यामजी ने भारी वस्तु से इनकी मां पर हमला किया. बाद में वह तीनों को मरा हुआ समझकर घर का बाहर से ताला लगाकर चला गया.

Tags: Crime News, Delhi Crime News, Delhi news

FIRST PUBLISHED : June 16, 2024, 20:48 ISTNews18 India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें

Related posts

मुंबई एयरपोर्ट पर इतना…CISF से लेकर कस्‍टम डिपार्टमेंट तक में मची खलबली

nyaayaadmin

नाम चवन्नी, इनाम एक लाख.. शहाबुद्दीन गैंग के शूटर मोनू को यूपी STF ने किया ढेर

nyaayaadmin

Airport: पत्‍नी की हरसत और ₹60 लाख के बीच मेकअप बना मुसीबत, दंपति हुआ अरेस्‍ट

nyaayaadmin