29 C
Mumbai
July 2, 2024
Nyaaya News
Image default
Fitness

प्रेग्‍नेंट दीप‍िका पर भड़की जनता, क्‍या प्रेग्‍नेंसी में हील्स पहननी चाहिए?

Can a Pregnant Lady Wear High Heels: बॉलीवुड एक्‍ट्रेस दीपिका पादुकोण जल्‍द ही मम्‍मी बनने वाली हैं. हाल ही में एक्‍ट्रेस अपनी आने वाली फिल्‍म ‘काल्‍की’ के प्री-र‍िलीज इवेंट पर नजर आईं. Mom-to-Be दीपिका पादुकोण इस इवेंट में बॉडीकॉन ब्‍लैक ड्रेस और बंधे हुए बालों में नजर आईं. दीपिका के चेहरे पर मॉमी-ग्‍लो साफ नजर आ रहा था. लेकिन दीपिका के पूरे लुक में लोगों का ध्‍यान उनकी 4 इंच लंबी पेंस‍िल हील की तरफ चला गया. प्रेग्‍नेंट दीपिका यहां स्‍टाइल‍िश ब्‍लैग हील में नजर आईं. अब प्रेग्‍नेंट दीपिका को उनकी इसी चॉइस के लि‍ए जमकर ट्रोल क‍िया जा रहा है. लेकिन सवाल उठता है कि क्‍या प्रेग्‍नेंसी में हील पहनी चाहिए? क्‍या प्रेग्‍नेंसी में हील पहनना सही है? आइए बताते हैं आपको एक्‍सपर्ट्स का इस व‍िषय में क्‍या कहना है.

दीपिका ने पहनी 4 इंच की पेंस‍िल हील
दीपिका पादुकोण स‍ितंबर में मां बनने वाली हैं. वह पहली एक्‍ट्रेस नहीं हैं, जो प्रेग्‍नेंसी में हील्‍स पहने नजर आई हैं. दीपिका से पहले आलि‍या, ब‍िपाशा बासू, करीना कपूर समेत कई एक्‍ट्रेस हील्‍स में नजर आ चुकी हैं. दरअसल हील्‍स के लि‍ए ये सवाल अक्‍सर इसल‍िए उठता है क्‍योंकि चाहे आप प्रेग्‍नेंट हो या न हों, हील्‍स पहनकर चलना मुश्किल होता है. ऐसे में जरा सा बैलेंस ब‍िगड़ते ही ग‍िरने का डर बना रहता है. ऐसे में डॉक्‍टर्स अक्‍सर प्रेग्‍नेंट लेडीज को कंफर्टेबल फुटवीयर पहनने की सलाह देते हैं. बैलेंस के साथ ही हील्‍स ज्‍यादा देर पहनने से आपको रीढ़ की हड्डी में दर्द, पैरो में दर्द और यहां तक की प्रीमेच्‍योर लेबर पेन भी हो सकता है.

5वे महीने के बाद न पहनें हाई हील
मुंबई के प्रस‍िद्ध गायनकलॉज‍िस्‍ट डॉ. गणेश श‍िंदे की मानें तो इस दौरान अगर आप हील पहन भी रहे हैं तो आप इसे लंबे समय तक न पहनें. साथ ही ज्‍यादा लंबी हील न पहनें. प्रेग्‍नेंसी के दौरान आपको सॉफ्ट या कुशन्‍ड सोल के फुटवीयर पहनने चाहिए. डाक्‍टर्स की मानें तो अगर आप बहुत देर तक हाई हील पहनते हैं तो आपको काफ-क्रैंप्‍स आ सकते हैं. डॉक्‍टर की मानें तो 5वें महीने के बाद तो हील पहनना ब‍िलकुल बंद कर देना चाहिए. क्‍योंकि जैसे-जैसे महीने बढ़ते जाते हैं, वजन बढ़ता जाता है. बढ़े वजन के साथ हील पहनना नुकसानदायक हो सकता है.

आगर आपको फ्लैट फुटवीयर पसंद नहीं है तो आप प्रेग्‍नेंसी में चौड़े प्‍लेटफॉर्म वाली हील पहन सकते हैं. लेकिन इसे भी कुछ देर के ल‍िए ही पहनें. फुटवीयर चुनते वक्‍त आपके बैलेंस का व‍िशेषकर ध्‍यान रखें.

Tags: Deepika padukone, Pregnant woman

FIRST PUBLISHED : June 21, 2024, 17:37 ISTNews18 India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें

Related posts

पेट की चर्बी की होगी छुट्टी! कई समस्याओं का इलाज है ये छोटा सा बीज

nyaayaadmin

Age no bar for these inspiring senior Indian women athletes

nyaayaadmin

सलाद में जरूर शामिल करें इसे, हर्ट…शुगर के साथ इम्यूनिटी बढ़ाने में मददगार

nyaayaadmin