29 C
Mumbai
July 4, 2024
Nyaaya News
Image default
Sport

पहले जॉर्डन ने ली हैट्रिक, फिर बटलर ने एक ओवर में जड़े 5 छक्के; इंग्लैंड ने USA को 10 विकेट से रौंदा

ENG vs USA: इंग्लैंड ने यूएसए को 62 गेंद शेष रहते 10 विकेट से हरा दिया है. यूएसए के गेंदबाज जोस बटलर (Jos Buttler) और फिलिप साल्ट की सलामी साझेदारी को तोड़ ही नहीं पाए. कप्तान बटलर ने 38 गेंद में 83 रन की ताबड़तोड़ पारी खेलकर इंग्लैंड की जीत में अहम योगदान दिया, वहीं फिलिप साल्ट ने 21 गेंद में 25 रन बनाए. यूएसए ने पहले खेलते हुए 115 रन बनाए थे और टूर्नामेंट की सह-मेजबान टीम के लिए सबसे ज्यादा रन नितीश कुमार ने बनाए. नितीश ने 24 गेंद में 30 रन की पारी खेली. लक्ष्य का पीछा करते समय इंग्लैंड ने पावरप्ले के भीतर ही बिना विकेट गंवाए 60 रन बना लिए थे. अच्छी शुरुआत के बाद इंग्लैंड की जीत औपचारिकता मात्र रह गई थी.

USA ने दिया 116 रन का लक्ष्य

यूएसए को टॉस हारने के बाद पहले बल्लेबाजी का न्योता मिला था. टीम के 7 बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा भी नहीं छू सके और आखिरी 4 बल्लेबाज तो अपना खाता ही नहीं खोल पाए. यूएसए के लिए नितीश कुमार ने 30 रन और कोरी एंडरसन ने भी 29 रन का योगदान दिया. प्लेयर्स के बीच कोई बड़ी पार्टनरशिप नहीं हो सकी, जिससे यूएसए केवल 115 रन ही बना पाई. कप्तान आरोन जोन्स ने 10 रन और हरमीत सिंह ने भी 21 रन का अहम योगदान दिया.

इंग्लैंड की सलामी जोड़ी का कमाल

116 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी इंग्लैंड को जोस बटलर और फिलिप साल्ट ने बहुत शानदार शुरुआत दिलाई. गत चैंपियन टीम के बल्लेबाजों ने तीसरे ओवर से रफ्तार पकड़नी शुरू की और पावरप्ले ओवरों के समाप्त होने तक टीम का स्कोर 60 रन पर पहुंचा दिया. इंग्लैंड के कप्तान जोस बटलर ने 32 गेंद में अपनी फिफ्टी पूरी की और इस मैच में ताबड़तोड़ अंदाज में बैटिंग करते हुए 38 गेंद में 83 रन बनाए. इस बीच उन्होंने हरमीत सिंह के एक ही ओवर में 5 छक्के लगाए. हरमीत के ओवर में कुल 32 रन आए. वहीं 10वें ओवर में बटलर ने वैन शैलविक की गेंद पर विनिंग शॉट के रूप में चौका लगाकर इंग्लैंड की 10 विकेट से जीत सुनिश्चित की.

सेमीफाइनल में पहुंचा इंग्लैंड

USA के खिलाफ जीत से इंग्लैंड टी20 वर्ल्ड कप 2024 के सेमीफाइनल में पहुंचने वाली पहली टीम बन गई है. इंग्लैंड अपने तीनों मैच खेलने के बाद अब सुपर-8 के ग्रुप बी में टॉप पर आ गई है. चूंकि दक्षिण अफ्रीका बनाम वेस्टइंडीज, इस ग्रुप का आखिरी मैच होगा इसलिए उनमें से कोई एक ही सेमीफाइनल में जा सकेगा. हालांकि इंग्लैंड अभी टेबल में दूसरे स्थान पर आ सकती है, लेकिन उसने सेमीफाइनल में जगह पक्की कर ली है.

क्रिस जॉर्डन की हैट्रिक

इंग्लैंड के क्रिस जॉर्डन टी20 वर्ल्ड कप 2024 में हैट्रिक लेने वाले दूसरे गेंदबाज बन गए हैं. उनसे पहले ऑस्ट्रेलिया के पैट कमिंस इसी वर्ल्ड कप में 2 बार हैट्रिक ले चुके हैं. क्रिस जॉर्डन ने पहले अली खान, फिर नोशतुश केंजिगे और अंत में सौरभ नेत्रावलकर का विकेट लेकर अपनी हैट्रिक पूरी की. इसी ओवर की पहली गेंद पर उन्होंने कोरी एंडरसन का विकेट भी लिया. जॉर्डन ने 2.5 ओवर में मात्र 10 रन देकर 4 विकेट झटके.

यह भी पढ़ें:

अफगानिस्तान के लिए वरदान साबित होगी बारिश, अगर भारत-ऑस्ट्रेलिया मैच हुआ रद्द; तो ऐसा होगा सेमीफाइनल का समीकरण

Related posts

AFG VS SA : Semifinal में हार के बाद Rashid Khan का बयान, बोला “यहाँ तक पहुंचना गर्व की बात है”|

nyaayaadmin

IND vs ENG Semifinal Live Streaming: कब और कैसे फ्री में देख सकेंगे भारत-इंग्लैंड सेमीफाइनल मैच, एक क्लिक में जानें तरीका

nyaayaadmin

IND vs ENG : अगर हुई बारिश, तो कौन खेलगा फाइनल का मुकाबला ? नहीं रखा गया Reserve Day | Sports LIVE

nyaayaadmin