October 5, 2024
Nyaaya News
Filter by Categories
Astro
Business
Crime
Earn Money
Editor's Picks
Education and Career
Entrainment
Epaper
Fashion
Fitness
Football
India
International
Life Style
Politics
Sport
Stars
Tech
Travel
Uncategorized
Viral
Image default
Entrainment

पहली बार विलेन बने थे अमिताभ बच्चन, दमदार खलनायकी से हीरो की कर दी थी छुट्टी

01

IMDb

अमिताभ बच्चन की दमदार एक्टिंग का कोई सानी नहीं है. 81 साल की उम्र में भी बिग बी अपनी परफॉर्मेंस से फैंस को हैरान कर देते हैं. वैसे साल 1973 में आई फिल्म 'जंजीर' ने अमिताभ बच्चन के करियर को फर्श से अर्श पर पहुंचा दिया था, लेकिन उससे भी पहले उन्होंने हीरोगिरी बल्कि खलनायकी से फैंस के दिलों में खास जगह बनाई थी. उस फिल्म का है 'परवाना'.

02

YouTube Grab

'परवाना' साल 1971 में रिलीज हुई एक साइकोलॉजिकल-थ्रिलर फिल्म थी, जिसमें अमिताभ बच्चन पहली बार विलेन बने थे. उन्होंने एक सरफिरे आशिक की भूमिका निभाई थी, जो हर हाल में अपने प्यार को पाना चाहता है. यहां तक कि वह हत्यारा भी बन जाता है. (फोटो साभार: YouTube Grab)

03

YouTube Grab

इस फिल्म में अमिताभ बच्चन की खलनायकी की खूब चर्चा हुई थी. उन्होंने अपनी दमदार परफॉर्मेंस से ऑडियंस को चौंका दिया था. अमिताभ बच्चन 'परवाना' में विलेन बने थे. वहीं, हीरो का रोल नवीन निश्चल ने निभाया था और फिल्म की हीरोइन थीं योगिता बाली. (फोटो साभार: YouTube Grab)

04

YouTube Grab

साइकोलॉजिकल-थ्रिलर फिल्म 'परवाना' में अमिताभ बच्चन ने मशहूर आर्टिस्ट कुमार सेन का रोल निभाया था, जिसे आशा वर्मा (योगिता बाली) से एकरफा प्यार हो जाता है. लेकिन आशा, राजेश्वर सिंह (नवीन निश्चल) से प्यार करती है. आशा को अपना बनाने के लिए कुमार सेन षड्यंत्र रचता है और मर्डर कर राजेश्वर सिंह को फंसा देता है.(फोटो साभार: YouTube Grab)

05

YouTube Grab

आईएमडीबी की रिपोर्ट के मुताबिक, कुमार सेन का रोल पहले संजीव कुमार को मिला था, लेकिन बिजी शेड्यूल और डेट्स न होने की वजह से उन्होंने रिजेक्ट कर दिया था. फिर फिल्म अमिताभ बच्चन के पास गई और उन्होंने विलेन का रोल निभाने के लिए तुरंत अपनी हामी भर दी थी. (फोटो साभार: YouTube Grab)

06

YouTube Grab

'परवाना' फिल्म का डायरेक्शन ज्योति स्वरूप ने किया था. उस वक्त अमिताभ बच्चन को डांस करना नहीं आता था. एक गाने की शूटिंग के दौरान कोरियोग्राफर सुरेश भट्ट बहुत परेशान हो गए थे और उन्होंने डायरेक्टर ज्योति स्वरूप से अमिताभ को रिप्लेस करने की सलाह दे दी थी. हालांकि, डायरेक्टर को बिग बी के टैलेंट पर पूरा भरोसा था. (फोटो साभार: YouTube Grab)

07

YouTube Grab

अमिताभ बच्चन ने 'परवाना' के बाद 'डॉन', 'पुकार' और 'आंखें' जैसी फिल्मों में विलेन का रोल निभाया था. साल 1973 में अमिताभ बच्चन के हाथ 'जंजीर' फिल्म लगी, जिसकी सक्सेस ने उन्हें रातोंरात सुपरस्टार बना दिया था. यहां तक कि उन्हें 'एंग्री यंग मैन' का टैग मिला. इसके बाद अमिताभ बच्चन ने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा. वह पिछले 5 दशक से बॉलीवुड में एक्टिव हैं. (फोटो साभार: YouTube Grab)

Related posts

बेहद ग्लैमरस हैं इन 5 खलनायकों की पत्नियां, बॉलीवुड हसीनाओं को देती हैं टक्कर

nyaayaadmin

Video: उर्फी जावेद ने अपनी ड्रेस में लगाई आग, आईब्रो-पलकें जली

nyaayaadmin

2012 में आई Low बजट फिल्म, सस्पेंस थ्रिलर ऐसा आखिर तक खा जाएंगे गच्चा

nyaayaadmin