29 C
Mumbai
July 2, 2024
Nyaaya News
Image default
Crime

पति की मौत के बाद बैंक गई महिला, अकाउंट खंगाला तो उड़ गए होश

ठाणे. महाराष्‍ट्र के ठाणे में एक बड़ा कांड सामने आया है. जिसपर भरोसा किया उसने ही जीवनभर का दाग दे दिया. शख्‍स की मौत के बाद इसका खुलासा तब हुआ, जब उनकी विधवा अकाउंट का पता लगाने बैंक पहुंचीं. महिला ने आरोप लगाया कि उनके पति की मौत के कुछ घंटों बाद ही उनके दोस्‍त ने बैंक खाते से ₹3000000 रुपये गलत तरीके से निकाल लिए. शिकायत मिलने के बाद पुलि‍स ने इस मामले में केस दर्ज कर छानबीन शुरू की है.

जानकारी के अनुसार, बेंगलुरु निवासी 56 वर्षीय महिला ने अपने दिवंगत पति के दोस्‍त पर उसके खाते से 30 लाख रुपये ठगने का आरोप लगाया है. आरोपी नवी मुंबई का निवासी बताया गया है. पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी दी है. महिला ने पुलिस को बताया कि वह अपने पति के शराब पीने की आदत के कारण नवी मुंबई से कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु चली गई थीं. महिला ने बताया कि उनके पति सार्वजनिक क्षेत्र की ऑयल कंपनी में वरिष्ठ पद पर थे और उन्होंने साल 2020 में स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति ले ली थी.

मोबाइल फोन पर करता रहता था बात, तुरंत अमीर बनने का था सपना, फिर जो हुआ उसपर यकीन करना मुश्किल

ऐसे गहराया संदेह
महिला ने पुलिस से की शिकायत में कहा कि आरोपी अमित सुधीर सिंह उसके अलग रह रहे पति के दैनिक कामकाज को व्यवस्थित करता था. प्राथमिकी का हवाला देते हुए पुलिस अधिकारी ने बताया कि सुधीर सिंह ने नवंबर 2023 में महिला को बताया था कि उनके पति बीमार हैं और उन्हें अस्पताल में भर्ती किया गया है. उन्होंने बताया कि कुछ दिनों बाद महिला के पति की मृत्यु हो गई और जब महिला ने अपने पति के फोन मांगे तो सिंह ने कथित तौर पर टालमटोल किया.

बैंक गईं तो पैरों तले खिसक गई जमीन
पुलिस ने बताया कि महिला ने आरोप लगाया है कि जब वह अपने पति के बैंक गई तो उसे पता चला कि सुधीर सिंह ने उसके पति की मृत्यु के कुछ घंटों के भीतर ही खाते से 30 लाख रुपये निकाल लिये थे. उन्होंने दावा किया है कि सुधीर उसके पति के लिए लेन-देन कर रहा था और उसके पास उसके बैंक खाते का विवरण भी था. अधिकारी ने कहा कि महिला ने पुलिस से संपर्क करने में देरी का कोई कारण नहीं बताया. शिकायत के आधार पर पुलिस ने गुरुवार को सुधीर सिंह के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 404 (मृत व्यक्ति की मौत के समय उसकी संपत्ति का बेईमानी से गबन) और 420 (धोखाधड़ी) के तहत मामला दर्ज कर लिया.

Tags: Bank fraud, Thane news

FIRST PUBLISHED : June 29, 2024, 20:38 ISTNews18 India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें

Related posts

पहले आया 55 हजार 100 रुपये जमा होने का मैसेज, फिर आया कॉल… कुछ ही देर में…

nyaayaadmin

मालूम चल गया कस्‍टम का ‘टॉप सीक्रेट’, स्‍मगलर्स की हो गई बल्‍ले-बल्‍ले, तभी…

nyaayaadmin

डॉक्टर है या सौदागर? नवजात बच्चों की फोटो डाल पूछ रहा- चाहिए तो मैसेज करो

nyaayaadmin