29 C
Mumbai
July 2, 2024
Nyaaya News
Image default
International

पकड़कर लाओ 10 लाख ले जाओ… NIA ने इस पर रखा इनाम, पर कनाड़ा दे रहा 1.5 करोड़!

Khalistani News Update: कनाडा में सक्रिय गैंगस्टर और खालिस्तानी समूह बब्बर खालसा इंटरनेशनल (बीकेआई) के सदस्य गोल्डी बरार पर भारत सरकार ने 10 लाख रुपये का इनाम घोषित किया है. बता दें कि इस पर कनाडा में डेढ़ करोड़ रुपये का इनाम कनाडा सरकार लगाए हुए है. अपहरण और हत्या के एक मामले में एनआईए ने यह इनाम रखा है. चंडीगढ़ में अवैध उगाही और जानलेवा हमला से जुड़े मामले में केंद्रीय जांच एजेंसी NIA की यह इस मामले में बड़ी कार्रवाई है.

एनआईए ने गैंगस्टर गोल्डी बरार के अलावा एक अन्य गैंगस्टर को गिरफ्तार करवाने वाले शख्स को 10 लाख रुपए की नकदी इनाम देने की घोषणा की है. गैंगस्टर गोल्डी बरार से जुड़े मामले में चंडीगढ़ के रहने वाले एक कारोबारी के यहां भी जांच एजेंसी ने की सर्च ऑपरेशन की कार्रवाई की है. अपहरण और हत्या के एक मामले में एनआईए ने गैंगस्टर गोल्डी बरार पर 10 लाख का इनाम घोषित किया है.

एजेंसी ने दोनों में से किसी की गिरफ्तारी/गिरफ्तारी के लिए कोई भी सूचना देने पर 10-10 लाख रुपये का नकद इनाम देने की घोषणा की है. एजेंसी ने आगे कहा कि सूचना देने वाले की पहचान गुप्त रखी जाएगी.

किस मामले में है गोल्डी आरोपी…

दोनों आरोपी 8 मार्च 2024 को जबरन वसूली के लिए एक व्यवसायी के घर पर गोलीबारी करने से संबंधित मामले आरसी-03/2024/एनआईए/डीएलआई में वांटेड हैं. आरोपी सतविंदर सिंह उर्फ सतिंदरजीत सिंह उर्फ गोल्डी बराड़, पुत्र शमशेर सिंह, निवासी आदेश नगर, श्रीमुक्तसर साहिब सिटी, पंजाब और आरोपी गुरप्रीत सिंह उर्फ गोल्डी ढिल्लों उर्फ गोल्डी राजपुरा, पुत्र सुखजिंदर सिंह, बाबा दीप सिंह कॉलोनी, राजपुरा, पंजाब के खिलाफ आईपीसी, यूए (पी) अधिनियम और शस्त्र अधिनियम की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है.

दोनों के संबंध में जानकारी निम्नलिखित नंबरों और ईमेल-पते पर साझा की जा सकती है-

1.
एनआईए मुख्यालय नई दिल्ली नियंत्रण कक्ष
टेलीफोन नंबर: 011-24368800,
व्हाट्सएप/टेलीग्राम: +91-8585931100
ईमेल आईडी: do.nia@gov.in

2.
एनआईए शाखा कार्यालय, चंडीगढ़
टेलीफोन नंबर: 0172-2682900, 2682901
व्हाट्सएप/टेलीग्राम नंबर: 7743002947
टेलीग्राम: 7743002947
ईमेल आईडी: info-chd.nia@gov.in

Tags: Justin Trudeau, Khalistani terrorist

FIRST PUBLISHED : June 26, 2024, 18:19 ISTNews18 India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें

Related posts

मोदी जी नहीं डरने वाले.. ताइवान ने भारत संग रिश्तों पर चीन को दिया करारा जवाब

nyaayaadmin

यूक्रेन संकट: 80 से अधिक देशों ने की शांति की वकालत, भारत ने नहीं किया साइन

nyaayaadmin

एक अफसर की मौत से पूरे देश में गम, इंसान नहीं…ये था ‘रोबोट अफसर’

nyaayaadmin