29 C
Mumbai
July 4, 2024
Nyaaya News
Image default
Astro

धन की कमी से हैं परेशान तो लगाएं ये पौधा, जानें क्या कहता है वास्तु शास्त्र

हाइलाइट्सघर में मनी प्लांट लगाना शुभ माना जाता है. ये पौधा धन को आकर्षित करने में सक्षम है.

Astro Benefits of Money Plant : धन की कमी भला किसे नहीं होती. जिसके पास जितना धन उतनी ही कमी खलती है. लेकिन, कई परिवार ऐसे होते हैं जहां जीविका चलाने के लिए भी धन नहीं होता. कई कोशिशों के बाद धन आगमन के रास्ते नहीं खुलते और धन की कमी के चलते परेशानियां उसे घेरने लगती हैं. यदि आपके साथ भी कुछ ऐसा ही है तो वास्तु शास्त्र में इसके कई उपाय बताए गए हैं, जिससे धन की कमी नहीं रहती. इन उपायों में से एक है मनी प्लांट का रोपण करना. यह एक ऐसा पौधा है जिसे घर में लगाने पर समृद्धि बनी रहती है. लेकिन, इस पौधे को लगाने के भी नियम होते हैं. किस दिशा में इस पौधे को लगाएं और क्या होते हैं इससे फायदे, आइए जानते हैं इस बारे में विस्तार से भोपाल निवासी ज्योतिषी एवं वास्तु सलाहकार पंडित हितेंद्र कुमार शर्मा से.

कैसा दिखता है मनी प्लांट
मनी प्लांट पौधे की पत्तियां सिक्के के आकार की होती हैं, जिसकी वजह से इसे मनी प्लांट नाम मिला है. इसे कॉइन प्लांट कहा जाता है. इसे लगाने के लिए उत्तर-पूर्व दिशा को श्रेष्ठ माना गया है.

यह भी पढ़ें – बारिश के मौसम में राशि अनुसार लगाएं ये पौधे, दुर्भाग्य रहेगा कोसों दूर, किस्मत का हमेशा मिलेगा साथ!

इन बातों का रखें ध्यान
– घर में मनी प्लांट लगाते समय ध्यान रखें कि इसकी पत्तियां कभी पीली नहीं पड़ें.
– मनी प्लांट की पत्तियां यदि सूखती हैं तो आर्थिक हानि हो सकती है.
– पौधे की पीली पत्तियां को काटकर अलग करना चाहिए.
– पौधे को नियमित रूप से पानी दें ताकि पौधा सूखे नहीं.

किस स्थान पर लगाएं?
मनी प्लांट को लगाने के लिए ईशान कोण या उत्तर पूर्व दिशा ठीक मानी जाती है. इसे आप अपने घर के प्रवेश द्वार के ठीक अंदर लगा सकते हैं. वहीं यदि आपका घर उत्तर मुखी है, तो इस पौधे को घर के प्रवेश द्वार पर रख सकते हैं. इसके अलावा आप इसे लिविंग रूम में भी लगा सकते हैं. इसके लिए दक्षिण-पूर्व दिशा अच्छी मानी गई है. यदि आपके घर में नकारात्मक ऊर्जा है तो इस पौधे को घर के कोने में लगाएं.

यह भी पढ़ें – Garud Puran: अंतिम संस्कार के बाद वापस लौटते समय क्यों नहीं देखते पीछे मुड़कर? क्या है इसकी वजह

मनी प्लांट से होने वाले लाभ
– इस पौधे की पत्तियों का आकार सिक्के की तरह होने पर यह धन का प्रतिनिधित्व करता है.
– इसे एक चमत्कारी पौधा माना गया है, जो धन की कमी नहीं होने देता.
– इस पौधे को अपनी आय बढ़ाने के लिए अच्छा माना गया है.
– मनी प्लांट के पौधे से सकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है.
– इस पौधे को लगाने से घर में समृद्धि आती है.

Tags: Astrology, Dharma Aastha, Religion, Vastu tips

FIRST PUBLISHED : June 23, 2024, 07:35 IST News18 India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें

Related posts

जुलाई मासिक राशिफल: तुला, वृश्चिक, धनु वालों में से कौन होगा मालामाल? जानें

nyaayaadmin

करोड़पति लोग घर की दक्षिण दिशा में जरूर रखते हैं ये 5 चीजें, लक्ष्मी होंगी खुश

nyaayaadmin

जुलाई 2024 में किस दिन है कौन सा प्रमुख व्रत-त्योहार? यहां देखें कैलेंडर

nyaayaadmin