29 C
Mumbai
October 2, 2024
Nyaaya News
Filter by Categories
Astro
Business
Crime
Earn Money
Editor's Picks
Education and Career
Entrainment
Epaper
Fashion
Fitness
Football
India
International
Life Style
Politics
Sport
Stars
Tech
Travel
Uncategorized
Viral
Image default
Astro

धनुवालों को करियर में मिलेंगे अवसर, जानें नवरात्रि पहले दिन 12 राशियों का हाल

Horoscope Today: 03 अक्टूबर 2024 को गुरुवार, अश्विन मास शुक्ल पक्ष, नवरात्रि प्रतिपदा तिथि, चंद्रमा हस्त नक्षत्र में रहेगा. आज शारदीय नवरात्रि का पहला दिन है. आइये जानते हैं इस दिन किस राशि वाले जातक का कैसा रह सकता है हाल?

मेष : दिन आपके लिए शुभदायक एवं लाभदायक और उन्नतिदायक रहेगा. जब तक कोई कार्य पूर्ण न हो जाए तब तक किसी से उसका खुलासा न करें. अन्यथा कार्य बिगड़ भी सकता है. अपनी भावनाओं को सकारात्मक दिशा प्रदान करें. कार्य क्षेत्र में कार्यरत व्यक्तियों को अधिक परिश्रम करने से स्थिति सुधरेगी. निजी व्यवसाय करने वाले लोगों को अचानक लाभ होने की संभावना रहेगी. सुरक्षा के क्षेत्र में संलग्न लोगों को अपने साहस एवं पराक्रम के बल पर महत्वपूर्ण सफलता मिलेगी. बहुराष्ट्रीय कंपनी में कार्य लोगों को महत्वपूर्ण जिम्मेदारी मिलेगी. नौकरी में पदोन्नति के साथ मनचाहा स्थान प्राप्त होगा. राजनीति में विरोधियों को परास्त करके महत्वपूर्ण पद प्राप्त करने में सफल होंगे.

वृषभ : कार्यक्षेत्र उतार-चढ़ाव बना रहेगा. व्यापार में व्यर्थ व्यवधान होने से मन खिन्न रहेगा. आज का दिन आपके लिए संघर्ष युक्त रहेगा. महत्वपूर्ण कार्यों में विघ्न बाधाएं आएंगे. अपनी समस्याओं को अधिक समय तक न बढ़ने दें. उनके शीघ्र समाधान करने का प्रयास करें. जब तक कार्य पूर्ण ना हो जाए तब तक उसका खुलासा न करें. कार्य में बनते बनते बाधाएं आएंगी. परिस्थितियों अनुकूल होने लगेंगे. जिससे आपके आत्मविश्वास में वृद्धि होगी. किसी भी प्रकार के तर्क वितर्क से बचें. अपनी समस्याओं के प्रति सामाजिक मां एवं प्रतिष्ठा के प्रति सतर्क रहें. भूमि संबंधी कार्य में कठिन परिश्रम के बाद सफलता मिलेगी.

मिथुन : शासन सत्ता में लगे लोगों को उपहार एवं सम्मान प्राप्त होगा. राजनीति में पद एवं प्रतिष्ठा बढ़ेगी. बहुराष्ट्रीय कंपनी में कार्यरत लोगों को पदोन्नति मिलेगी. वाहन खरीदने की योजना सफल होगी. किसी उद्योग की योजना के लिए आपको शीघ्र सहयोग आपको मिल जाएगा. खेल प्रतियोगिता में सफलता एवं सम्मान मिलेगा. किसी अधूरे कार्य के पूरे होने से आपके प्रभाव में वृद्धि होगी. समस्याएं कुछ कम होगी. बेरोजगारों को रोजगार मिलेगा. भूमि भवन वाहन आदि खरीदने की अभिलाषा पूर्ण होगी. लेखन कार्य से जुड़े लोगों को सफलता एवं सम्मान मिलेगा. कार्य क्षेत्र में नौकर चाकर का सुख बढ़ेगा. किसी अन्य के खाने में न आए, विवेक से काम ले.

यह भी पढ़ें : Neech Bhang Raj Yog: बहुत पॉवरफुल होता ये राजयोग, जातक को शासन-सत्ता तक दिलाता, आपकी कुंडली में तो नहीं

कर्क : बने हुए कार्य में अकारण विलंब होगा. आप अपने बुद्धि विवेक से कम लें. रोजगार की तलाश में इधर-उधर भटकना पड़ेगा. कार्य क्षेत्र में बॉस से अकारण वाद विवाद हो सकते हैं. आपको अपने क्रोध एवं वाणी पर अंकुश लगाना होगा. किसी अनचाही यात्रा पर जाना पड़ सकता है. किसी प्रियजन का दूर देश से संदेश आएगा. अथवा समाचार मिलेगा. व्यापार में अपेक्षित धन लाभ न होने से मन खिन्न रहेगा. आप घर में भोगविलास की सुविधाओं पर धन अधिक खर्च करेंगे. किसी कोर्ट कचहरी के मामले में विलंब होने से असंतोष बढ़ेगा किसी सहयोगी से अपेक्षित सहयोग नहीं मिलेगा.

सिंह : व्यर्थ भाग दौड़ चिंता एवं अंतर विरोध को जन्म दे सकती है. असफलता की बजाय सफलता का योग है. आगम प्राप्त का रास्ता मेहनत से बनेगा. युवा वर्ग में मित्रों के साथ पार्टी का कार्यक्रम बनेगा. भौतिक सुख समृद्धि एवं व्यावसायिक वृद्धि का योग है. राजनीतिक परिचर्चात से बचें. उद्योग धंधे में आश्चर्यजनक उन्नति एवं प्रगति की संभावना है. अत्यधिक भाग दौड़ का चक्र चलेगा. असामान्य परिस्थितियों का डेट का सामना करें. योजना पूर्ति से लाभ होगा. किसी मित्र के प्रभाव से सामाजिक धार्मिक कार्यों के पूर्ण होने के संकेत है. समय के सदउपयोग से कार्य व्यवसाय में लाभ होगा. कानूनी वाद विवाद से बचे रहें.

कन्या : आपका दिन सुखद व्यतीत होगा. समय बद्ध तरीके से कार्य करने से लाभ होगा. जिस कार्य की आपको उम्मीद नहीं होगी वह कार्य पूरा होगा. व्यापार में आप अपने बुद्धि विवेक से धन प्राप्त करेंगे. नौकरी में आपकी ईमानदार कार्यालय की चर्चा होगी. लोगों का आपके प्रति विश्वास बढ़ेगा. उद्योग धंधे में उच्च अधिकारी लोगों का मार्गदर्शन एवं सानिध्य प्राप्त होगा. पत्रकारिता के क्षेत्र से जुड़े लोगों को विशेष सफलता एवं सम्मान प्राप्त होगा. किसी महत्वपूर्ण कार्य की जिम्मेदारी मिलने से कार्य क्षेत्र में आपका प्रभाव बढ़ेगा. रोजगार की तलाश पूरी होगी. शेयर लॉटरी से धन लाभ होगा. बहुराष्ट्रीय कंपनी में कार्यरत लोगों को उन्नति के साथ अपने मनपसंद कार्य को करने का अवसर प्राप्त होगा. राजनीति में उच्च व्यक्ति से मार्गदर्शन एवं सानिध्य प्राप्त होगा.

तुला : कार्यक्षेत्र में व्यर्थ वाद विवादों से अन्यथा किसी सहयोगी से मतभेद हो सकते हैं. कभी खुशी तो कभी तनावपूर्ण माहौल बन सकते हैं. महत्वपूर्ण योजना अज्ञात कर्म से स्थगित हो सकती है. महिलाओं का समय हास्य रस में बीतेगा. कार्य आरंभ कीजिए. भाग के सितारा चमकेगा. कठोर परिश्रम से लाभ प्राप्ति का योग है. लंबी यात्रा श्रेष्ठ नहीं है. पारिवारिक कलह कुघटना को जन्म दे सकती है. मंगल उत्सव में जाने का न्योता मिलेगा. भौतिक उपभोग का साधन मिलेगा. दूर देश से शुभ संदेश आएंगे. शिक्षा एवं व्यवसाय के क्षेत्र में सफलता मिलने से आत्मविश्वास में वृद्धि होगी.

वृश्चिक : बहुराष्ट्रीय कंपनी में कार्यरत लोगों को अपने बॉस से सराहना एवं सम्मान प्राप्त होगा. संबंधों में निकटता एवं सुख बढ़ेगा. व्यापार में आपके किसी व्यापारी की योजना को गुप्त रूप से अमल में लाना ही उचित रहेगा. किसी के कहे सुने में आने से आप अपने मार्ग से भटक सकते हैं. अध्ययन अध्यापन दोनों कार्यों से जुड़े लोगों को सफलता एवं सम्मान मिलेगा. किसी लंबी दूरी की अथवा विदेश यात्रा पर जा सकते हैं. विज्ञान एवं वैज्ञानिकों के लिए आज का दिन विशेष रूप से सफलता दायक सिद्ध होगा. शासन सत्ता में बैठे लोगों के लिए कोई शुभ समाचार आएगा.

यह भी पढ़ें : भगवान विष्णु ने किए शिव जी की पत्नि देवी सती के शरीर के खंड-खंड, तब दुनिया में स्थापित हुए 51 शक्तिपीठ, जानिए रोचक कथा

धनु : आप अपने करियर को नया मुकाम देने को के लिए कोई उम्दा अवसर प्राप्त करेंगे. कार्य क्षेत्र में नए अवसर प्राप्त होंगे. आप किसी परीक्षा हेतु दूसरे शहर जाएंगे और आपकी तैयारी की समीक्षा करते हुए दिखाई देंगे. अपने भौतिक पहलू को संभालते दिखाई देंगे. आप अपने विषय को दोहराएंगे और उनका मूल्यांकन बारी-बारी से इस दौरान करेंगे. आपका ज्ञान इस दिशा में अधिक प्रखर रहेगा. आप अपने परिवार को एक नई दिशा प्रदान करेंगे. आप ज्ञान विज्ञान के संबंधित क्षेत्र में आगे रहेंगे.

मकर : आप किसी अन्य के विवाद अथवा झगड़े में पड़ने से बच्चे. अकारण आपका अपमान हो सकता है. किसी अनचाही यात्रा पर जाना पड़ सकता है. कार्य क्षेत्र में आपके विचारों अथवा निर्णय पर स्थिर रहें. यही आपके लिए अच्छा रहेगा. व्यापार में आय एवं व्यय दोनों की सामान्यता रहेगी. किसी विशिष्ट व्यक्ति से वेट वार्ता सार्थक रहेगी. रोजी रोजगार के लिए किया जा रहे प्रयत्न सफल होने में कुछ विघ्न आ सकता है. न्याय व्यवस्था में लगे लोगों को महत्वपूर्ण सफलता व सम्मान मिलेगा. फोर्स में कार्यरत लोगों को अपने धैर्य से एवं पराक्रम पर गर्व महसूस होगा. आध्यात्मिक कार्यों में सहभागिता करेंगे.

कुंभ : अपने करियर को सफल बनाने के लिए बड़े जोर शोर से प्रयासरत दिखेंगे.पढ़ाई के क्षेत्र में कुछ अच्छा करना है. यह आप किसी से बताएंगे नहीं बल्कि अपने को पूरे प्रयासों से दोहराते हुए उनके खुद ही मूल्यांकन करेंगे. आपके करियर को लेकर कुछ अधिक सक्रिय दिखाई देंगे. चाहे आपको कुछ समस्या के लिए प्रवास भले ही करना पड़े. किंतु आप अपने करियर को सुधारने के लिए पूरी तरह से सजग दिखाई देंगे. यदि आप व्यापार करते हैं तो आपको कुछ अधिक तत्पर होंगे. आपके ज्ञान विज्ञान का स्तर बेहतरीन के संकेत देने वाला बना रहेगा. वार्षिक आदिवासी परीक्षा की तैयारी कर रहे हो या फिर प्रतियोगिता क्षेत्र की आपको बढ़िया मुकाम हासिल होगा.

मीन : अचानक आपको धन लाभ हो सकता है. किसी भूमि के द्रव्य से आय बढ़ेगी. दूर देश या विदेशी यात्रा पर जाना पड़ सकता है. राजनीति में पद एवं प्रतिष्ठा बढ़ेगी. कार्य क्षेत्र में व्यर्थ वाद विवाद से बचें. अन्यथा बात अधिक बिगड़ सकती है. आपको हवालात की हवा खानी पड़ सकती है. व्यापार अथवा घर में चोरी होने की संभावना है. बहुराष्ट्रीय कंपनियों में कार्य रत लोगों को कंपनी बदलने के निर्णय यकायक ले सकते हैं. लेकिन आप ऐसा निर्णय पर थोड़ा विचार जरूर करें. अन्यथा भविष्य में हानि, परेशानी का सामना करना पड़ सकता है. शराब पीकर वाहन न चलाएं अन्यथा गंभीर दुर्घटना हो सकती है.

Tags: Astrology, Horoscope, Horoscope Today

FIRST PUBLISHED : October 2, 2024, 18:02 IST News18 India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें

Related posts

आज भाद्रपद पूर्णिमा पर करें 4 चीजों का दान, धन-धान्य से भरा रहेगा आपका घर!

nyaayaadmin

आज मूलांक 1, 5, 9 वालों का दिन रहेगा शानदार, अंक 7 वालों की बढ़ेगी परेशानी!

nyaayaadmin

5 प्रभावशाली मंत्र, जिसके जाप से घर में आएगी खुशहाली, सभी संकट होंगे दूर!

nyaayaadmin