29 C
Mumbai
July 4, 2024
Nyaaya News
Image default
Entrainment

डायरेक्टर ने किया रिजेक्ट, रो पड़े पंचम दा, मांगी चंद दिनों की मोहलत और…

01

news18 hindi

नई दिल्ली. आरडी बर्मन (RD Burman) ने साल 1994 में 4 जनवरी को दुनिया को अलविदा कहा था. आर डी बर्मन को गए हुए 30 साल बीत चुके हैं. हालांकि उनकी यादें और नग्में आज भी सुर्खियों में रहती हैं. उनकी लाइस से जुड़ी हर छोटी-छोटी बात दर्शकों और म्यूजिक प्रेमियों के दिलों में जिंदा है. संगीतकार आरडी बर्मन ने 300 से ज्यादा फिल्मों में म्यूजिक कंपोज किया था. उनके गाने 21वीं सदी के युवाओं की पहली पसंद है. आज भी उनके गाने को फैंस यूट्यूब पर सर्च करके सुनते हैं और खूब एन्जॉय करते हैं.

02

news18 hindi

जैसा ही हमने आपको ऊपर बताया है कि 1960 से 1980 तक पंचम दा के गानों कहा बॉक्स ऑफिस पर चार्टबस्टर साबित होते थे. वो कुछ लिख देते थे वह हिट हो जाता है. हालांकि 80 का दशक खत्म होते और 90 का दशक आते ही पंचम दा का स्टारडम और जलवा दोनों ही कमजोर पड़ गया था. 90 का दशक आते ही म्यूजिक इंडस्ट्री में एक से एक नए कंपोजर अपनी धाक जमा चुके थे. नदीम -श्रवण ,आनन्द मिलिंद ,शिव हरी ,जतिन-ललित जैसे म्यूजिक कंपोजर को फिल्मों में काफी महत्तव मिलने लगा था. ऐसे में पंचम दा को कम ऑफर मिलने लगे थे.

03

news18 hindi

यह समय पंचम दा के लिए काफी कष्टकारी और निराश करने वाला था. हालांकि उनकी एक खूबी थी. वह कभी भी किसी के पास काम मांगने के लिए नहीं जाते थे. लेकिन वह काम की तलाश में बैठे रहते थे. ऐसे में एक दिन अचानक से उन्हें एक बड़ा ऑफर मिला. एक यंग डायरेक्टर उन्हें अपनी फिल्म के अप्रोच किया. यह ऐसा मौका था जिस पर पंचम दा को यकीन नहीं हो रहा था कि उनके गानों की आज भी डिमांड होगी. ऐसे में पंचम दा भावुक हो गए. वह खुद को डायरेक्टर के सामने रोक नहीं पाए और रोने लगे थे.

04

news18 hindi

वो यंग डायरेक्टर कोई और नहीं था वे थे विधु विनोद चोपड़ा (Vidhu Vinod Chopra). बता दें कि विधु फिल्म सुपरहिट फिल्म परिंदा (1989), '1942: ए लव स्टोरी (1994)', 'मिशन कश्मीर (2000)', '12 वीं फेल (2023)/ जैसी फिल्मों के निर्देशन के लिए जाना जाता है.

05

news18 hindi

आईएमडीबी की रिपोर्ट्स के अनुसार, सुपरहिट परिंदा के बाद जब विधु अपनी दूसरी फिल्म '1942 ए लव स्टोरी' लेकर आए तो उन्हें इस फिल्म के गाने के लिए पंचम दा को अप्रोच किया था. पंचम दा ने बिना देरी किये विधु से वादा किया कि वे उनकी फिल्म में म्यूजिक देंगे.

06

news18 hindi

रिपोर्ट के अनुसार, विधु जब अपने गाने के लिए पंचम दा के घर पहुंचे तो उन्होंने अपना पहला गाना 'कुछ न कहो ,कुछ भी न कहो' गीत सुनाया लेकिन विधू इस गाने से खुश नहीं हुए. उन्होंने इस गाने को रिजेक्ट कर दिया. पंचम दा ने इस रिजेक्शन को इग्नोर किया और कुछ नहीं कहा. लेकिन विधु जाते पंचम दा से कहा- आपके पीछे जो तस्वीर लगी हुई है मुझे उनके जैसे संगीत की तलाश है और मुझे पता है कि वो सिर्फ आप ही दे सकते हैं. पंचम दा पीछे पलटे और अपने पिता सचिन देव बर्मन की तस्वीर की तरफ देखा. वह यह देखकर बहुत भावुक हो गए. उन्होंने विधु से वादा करते हुए कहा कि मुझे 1 हफ्टे का टाइम दो.

07

एक हफ्ते बाद फिर विधु पंचम दा से मिलने पहुंचे. हालांकि उन्हें उनसे एक हफ्ते का और टाइम मांग लिया. धीरे-धीरे दूसरा सप्ताह भी गुजर गया. विधु फिर पहुंचे और इस पर पचंम दा ने कहा, बैठे विधु और ये धुन सुनो. उन्होंने 'कुछ न कहो ,कुछ भी न कहो' गाने का पहला नोट जैसे ही लगाया विधु उछल पड़े और वह हंसते हुए कहा, वाह पंचम दा आपने कमाल कर दिया आपने मुझे यही चाहिए था. इसके बाद पंचम दा ने एक के एक नोट निकालते गए.  एक करके विधु विनोद चोपड़ा को फिल्म के सारे गीत सुनाए, जिसे सुनकर विधु अवाक रहे गए थे. आखिर में पंचम दा ने वो कर दिया जिसे आज भी दुनिया याद करती हैं.

एक हफ्ते बाद फिर विधु पंचम दा से मिलने पहुंचे. हालांकि उन्हें उनसे एक हफ्ते का और टाइम मांग लिया. धीरे-धीरे दूसरा सप्ताह भी गुजर गया. विधु फिर पहुंचे और इस पर पचंम दा ने कहा, बैठे विधु और ये धुन सुनो. उन्होंने 'कुछ न कहो ,कुछ भी न कहो' गाने का पहला नोट जैसे ही लगाया विधु उछल पड़े और वह हंसते हुए कहा, वाह पंचम दा आपने कमाल कर दिया आपने मुझे यही चाहिए था. इसके बाद पंचम दा ने एक के एक नोट निकालते गए. एक करके विधु विनोद चोपड़ा को फिल्म के सारे गीत सुनाए, जिसे सुनकर विधु अवाक रहे गए थे. आखिर में पंचम दा ने वो कर दिया जिसे आज भी दुनिया याद करती हैं.

08

news18 hindi

एक हफ्ते बाद फिर विधु पंचम दा से मिलने पहुंचे. हालांकि उन्हें उनसे एक हफ्ते का और टाइम मांग लिया. धीरे-धीरे दूसरा सप्ताह भी गुजर गया. विधु फिर पहुंचे और इस पर पचंम दा ने कहा, बैठे विधु और ये धुन सुनो. उन्होंने 'कुछ न कहो ,कुछ भी न कहो' गाने का पहला नोट जैसे ही लगाया विधु उछल पड़े और वह हंसते हुए कहा, वाह पंचम दा आपने कमाल कर दिया आपने मुझे यही चाहिए था. इसके बाद पंचम दा ने एक के एक नोट निकालते गए. एक करके विधु विनोद चोपड़ा को फिल्म के सारे गीत सुनाए, जिसे सुनकर विधु अवाक रहे गए थे. आखिर में पंचम दा ने वो कर दिया जिसे आज भी दुनिया याद करती हैं.

Related posts

पायल नहीं है अरमान की बीवी No.1, पहले हो चुकी है शादी, कॉल रिकॉर्डिंग LEAK!

nyaayaadmin

आलिया भट्ट का हीरो, 2019 में एक फिल्म से बॉक्स ऑफिस पर मारी थी दहाड़

nyaayaadmin

दिशा पाटनी को मिला 44 साल का नया हैंडसम बॉयफ्रेंड? कौन है PD

nyaayaadmin