29 C
Mumbai
October 4, 2024
Nyaaya News
Filter by Categories
Astro
Business
Crime
Earn Money
Editor's Picks
Education and Career
Entrainment
Epaper
Fashion
Fitness
Football
India
International
Life Style
Politics
Sport
Stars
Tech
Travel
Uncategorized
Viral
Image default
Crime

चोरी का मामला, पर पुल‍िस ने सुलझा द‍िया मर्डर केस, थ्रिलर से कम नहीं ये कहानी

नई द‍िल्‍ली. द‍िल्‍ली पुल‍िस को फोन कॉल आया, ज‍िसमें कहा गया क‍ि उनके घर से 43 हजार रुपये चोरी हो गए हैं. पुल‍िस पहुंची और केस की तफ्तीश शुरू की, नौकरानी पर शक की सुई और मामले की जांच में परत दर परत खुलासे होते गए. फ‍िर जो सामने आया उसे जानकार तो पुल‍िस भी दंग रह गई क्‍योंक‍ि चोरी के केस की जांच मर्डर केस के खुलासे के साथ खत्‍म हुई. मामले की जांच में एक मैरेट‍ियल अफेयर सामने आया. इस क्राइम केस की जांच पुल‍िस के ल‍िए क‍िसी थ्रि‍लर फ‍िल्‍म से कम नहीं रही.

बताया जा रहा है क‍ि पंचशील पार्क के एक घर में चोरी के मामले की जांच के दौरान पुलिस ने 50 वर्षीय महिला की हत्या का केस सुलझा द‍िया, जो घर में नौकरानी का काम करती थी. महिला की हत्या कथित तौर उस घर में ही काम करने वाले ड्राइवर ने की थी. महिला की हत्या के बाद शव को बोरे में भरकर 26 सितंबर को नोएडा के एक नाले में फेंक दिया गया था. वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों ने बुधवार को संदिग्ध को गिरफ्तार करने के बाद यह जानकारी दी. बताया जा रहा है क‍ि ड्राइवर ने कथित तौर पर महिला की गला घोंटकर हत्या कर दी, क्योंकि दोनों के बीच प्रेम संबंध थे और महिला उससे शादी करने के लिए दबाव डाल रही थी, लेकिन वह तैयार नहीं था, क्योंकि वह पहले से ही शादीशुदा था. मह‍िला ज‍िद कर रही थी क‍ि वह (ड्राइवर) अपने परिवार को छोड़ दे लेक‍िन वह ऐसा नहीं चाहता था.

पुलिस से क्‍या की थी श‍िकायत?
पुलिस उपायुक्त (दक्षिण) अंकित चौहान ने बताया क‍ि आरोपी की पहचान खानपुर गांव निवासी 50 वर्षीय जितेंद्र शुक्ला के रूप में हुई है, जो हिमाचल प्रदेश का रहने वाला है. पीड़ित महिला झारखंड की रहने वाली थी और 1991 से अपने पंचशील वाले घर में परिवार के साथ रह रही थी. डीसीपी चौहान ने बताया कि 26 सितंबर को घर के मालिक की भतीजी की शिकायत पर चोरी का मामला दर्ज किया गया था. उन्होंने कहा क‍ि भतीजी ने बताया कि घर का कामकाज करने वाली मह‍िला 43000 रुपये नकद लेकर भाग गई और उसका मोबाइल नंबर भी बंद है.

घर से नौकरानी गायब थी
एफआईआर के अनुसार, घर श‍िकायतकर्ता की 95 वर्षीय मौसी का था और वह इस साल अगस्त से उसके साथ रह रही थी. उसने कहा कि जब वह शाम 5 बजे काम से लौटी, तो उसने पाया कि सभी अलमारियां बिखरी हुई थीं और 43000 रुपये गायब थे. उसने पुलिस को बताया कि नौकरानी का दोपहर का खाना टेबल पर प्लेट में रखा हुआ था. उसने कहा कि उसने दिल्ली में सहायिका के रिश्तेदार को फोन किया, जिसे भी उसके ठिकाने के बारे में कोई जानकारी नहीं थी.

सीसीटीवी फुटेज ने खोला राज
भतीजी ने पुलिस को बताया कि उनका ड्राइवर शुक्ला, जिसे दो साल पहले काम पर रखा गया था आमतौर पर उसकी मौसी को हफ्ते में तीन दिन सुबह 10 बजे के आसपास वरिष्ठ नागरिक क्लब ले जाता है और शाम 5.30 बजे के आसपास वापस लाता है. 26 सितंबर को, वह उसे क्लब ले गया और हमेशा की तरह वापस लाया. लेकिन जब पुलिस ने घर के बाहर लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगाला तो पाया कि शुक्ला जो आमतौर पर पूरे दिन क्लब में रहता था. 26 सितंबर को दोपहर 1.30 बजे के आसपास घर लौटा. जब अन्य कैमरों से सीसीटीवी फुटेज को मैप किया गया तो उसमें दो और लोगों की मौजूदगी भी दिखी और पुलिस को शुक्ला की संलिप्तता पर संदेह होने लगा.

कैसे पकड़ा गया आरोपी ड्राइवर?
पुलिस ने कहा कि शुक्ला दूसरे घर में भी काम करता था और जब उसके माल‍िक से पूछताछ की तो पुल‍िस को पता चला क‍ि शुक्ला 27 सितंबर के बाद से काम पर नहीं आया. दूसरे जांचकर्ता ने कहा क‍ि उसका मोबाइल फोन बंद था और पता चला कि दोनों माल‍िकों के पास जो एड्रेस थे उन पर वह नहीं था और वह कहीं चला गया था. उसकी पत्नी के फोन को जब सर्व‍िलांस में रखा गया तो पता चला क‍ि शुक्ला अपने पिछले पते से 500 मीटर के भीतर रह रहा था. 30 सितंबर को टीमों ने शुक्ला का पता लगाया और उसे पुलिस स्टेशन ले आई. जांच की शुरुआत में पुलिस को गुमराह करने की कोशिश की, लेकिन लगातार पूछताछ करने पर उसने अपराध स्वीकार कर लिया.

आरोपी ने बताई मर्डर की वजह
आरोपी शुक्ला ने कहा कि वह 26 सितंबर को घर लौटा और एक तार से नौकरानी का गला घोंटकर हत्या कर दी. दूसरे अधिकारी ने बताया कि इसके बाद उसने अपने दो दोस्तों की मदद से शव को एक बोरी में भरकर घर के मालिक की कार से नोएडा सेक्टर 93 के एक नाले में ले जाकर फेंक दिया. अधिकारी ने बताया कि वह शाम करीब पांच बजे लौटा और आंटी को लेने के लिए क्लब चला गया, जैसे कुछ हुआ ही न हो. पुलिस ने बताया कि वे फरार दो साथियों की तलाश कर रहे हैं. शुक्ला ने पुलिस को बताया कि उसके नौकरानी के साथ विवाहेतर संबंध में था, लेकिन वह चाहती थी कि वे दोनों शादी कर लें. उसने उसे यह कहकर शांत किया कि वह अपनी बेटी की शादी के बाद उससे शादी कर लेगा.

अधिकारी ने बताया क‍ि उसकी बेटी की हाल ही में शादी हुई है और सहायिका ने फिर से उससे शादी के लिए परेशान करना शुरू कर दिया. वह उससे छुटकारा पाना चाहता था, क्योंकि वह अपने परिवार को छोड़कर उससे शादी नहीं करना चाहता था. आरोपी ने पुलिस को बताया कि उसने शव को कहां ठिकाने लगाया और उसकी निशानदेही पर शव को नाले से बरामद कर 30 सितंबर को पोस्टमार्टम के लिए नोएडा पुलिस को सौंप दिया गया.

Tags: Crime News, Delhi news

FIRST PUBLISHED : October 3, 2024, 18:13 ISTNews18 India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें

Related posts

एयरपोर्ट पर कब्‍जे की थी कोशिश, प्‍लेन में घुसे 47 आतंकी, और फिर हुआ सब खत्‍म!

nyaayaadmin

सिर्फ 16 फॉलोअर्स, वाइफ धड़ाधड़ बनाती रही रील, पति ने रिश्‍ते कर दिए तार-तार

nyaayaadmin

खनन अधिकारी का बाबू रिश्वत लेते गिरफ्तार, एंटी करप्शन ब्यूरो की टीम ने दबोचा

nyaayaadmin