29 C
Mumbai
October 5, 2024
Nyaaya News
Filter by Categories
Astro
Business
Crime
Earn Money
Editor's Picks
Education and Career
Entrainment
Epaper
Fashion
Fitness
Football
India
International
Life Style
Politics
Sport
Stars
Tech
Travel
Uncategorized
Viral
Image default
Astro

खराब मोबाइल नंबर ला सकता दुर्भाग्य, कहीं आपके पास तो नहीं ऐसा, जानें लकी नंबर

Mobile Numerology: मोबाइल अब न सिर्फ आपके बात करने का साधन रह भर रह गया है बल्कि इससे अब हम बैंकिंग,पढ़ाई लिखाई एवं नौकरी के जीवन के कई जरूरी काम को पूरा करते हैं. नौकरी से व्यवसाय तक और रिश्तेदारों से क्लांइट तक हर कोई आपके फोन नंबर से जुड़ा होता है.कई बार तो आपकी पहचान आपके चेहरे से नहीं बल्कि आपके नाम और फोन नंबंर से होती है. यही वजह है कि आप सब कुछ भूल जाएं लेकिन अपने मोबाइल को कभी भूलते नहीं अगर संयोगवश आप कभी भूल जाते हैं तो मन परेशान हो उठता है.लेकिन परेशानी सिर्फ तभी नहीं होती जब आप मोबाइल भूल जाते हैं कई बार मोबाइल का अनलकी नंबर मिल जाने पर भी आपको कई तरह की परेशानियों का सामना करना होता है.

यह भी पढ़ें: Home Vastu Tips: घर के साउथ-ईस्ट में रखी ये चीजें आपकी जिंदगी में ला देंगी भूचाल! वास्तु अनुसार जानें क्या करें उपाय

ऐसे चुनें भाग्यशाली मोबाइल नंबर

मोबाइल नंबर लेते समय हमेशा यह ध्यान रखना चाहिए कि मोबाइल नंबर के अंकों का योग आपके मूलांक या भाग्यांक से मेल खाता हो. भाग्यांक या मूलांक के समान हो अथवा उन दोनों का फ्रेंडली हो. इसके अलावा हम यह भी ध्यान रखें कि फ्रेंडली नंबर्स में कौन से नंबर जन्मतिथि में मिसिंग हैं. जैसे किसी व्यक्ति का मोबाइल नंबर 8881827888 है, यानी इस नंबर का कुल योग हुआ 66, 6+6 यानी इस मोबाइल नंबर का एकांक 3 हुआ. यह नंबर उनके लिए शुभ होगा जिनके मूलांक या भाग्यांक से 3 नंबर मेल खाता हो अथवा यह अंक दोनों का फ्रेंडली हो.

मोबाइल नंबर लेते समय यह भी ध्यान रखना चाहिए कि आखिरी 4 या 5 नंबर बढ़ते क्रम में हो. बढ़ते क्रम का नंबर आपकी उन्नति और प्रगति में सहायक होता है.

दुर्भाग्य लेकर आता है ऐसा मोबाइल नंबर

अंकशास्त्र के अनुसार अगर आपके मोबाइल नंबर में सबसे अधिक बार अंक 8 आता है जैसा कि ऊपर उदाहरण में दिया है तो यह शुभ नहीं है. अंक 8 का अधिक बार होना आपको कठिनाइयों में डालता है एवं तरक्की में बाधक है.संभव है कि आपका मोबाइल बार-बार खराब हो या आपको खुशी कम और परेशानियों की खबर अधिक मिले. यह माना जाता है कि अंक 8 अधिक होने से आपको बार-बार आलोचनाओं का सामना करना पड़ता है, खर्च में वृद्घि होती.

यह भी पढ़ें: घर में रखीं ये खराब चीजें जिंदगी कर सकतीं तबाह, फौरन करें ये उपाय, वरना…

ऐसा नंबर होता है अक्सर लकी

अंक नौ बहुत ही शुभ माना जाता है. यह अंक मोबाइल नंबर में सबसे अधिक बार होना भाग्य को बलवान बनाता है. यह धन वृद्घि में मददगार होने के साथ ही आपके परोपकारी और ज्ञानी होने का सूचक माना जाता है. छात्र, लेखक, दार्शनिक एवं रचनात्मक व्यक्तियों के लिए यह अंक विशेष लाभप्रद होता है.लेकिन यह जरूरी नहीं कि आप सिर्फ नौ नंबर को लकी मानकर इसके पीछे दौड़ने लगें, यह भी ध्यान रखें कि आप किस क्षेत्र से जुड़े हुए हैं. कार्य क्षेत्र के अनुसार भी नंबर आपके लिए फायदेमंद होता है.

करियर के अनुसार ऐसे चुनें अपना लकी नंबर

1. अंकज्योतिष के अनुसार अगर आप गायक, संगीतकार, चित्रकार या फिर किसी अन्य कला के क्षेत्र से से जुड़े हुए हैं तो आपको कला जगत में सफलता दिलाने वाले अंक का चुनाव करना चाहिए. आपके लिए अंक 3 और 4 की अधिकता वाला मोबाइल नंबर लकी हो सकता है.

2. खेल जगत, पुलिस या सेना से जुड़े जुए व्यक्तियों के लिए 6, 7 और 2 अंक शुभ होता है. राजनीति तथा शिक्षण क्षेत्र से जुड़े व्यक्तियों के लिए 4 की अधिकता वाला नंबर लकी होता है. अगर 4 अंक की अधिकता वले नंबर नहीं मिल रहे हों तब अंक तीन की अधिकता वाले मोबाइल नंबर भी ले सकते हैं.

इसके साथ ही यह भी देखना होगा कि मोबाइल के अंदर डबल डिजिट नंबर भी आपको समस्या देने वाला ना हो अन्यथा आप जीवनभर संघर्ष करेंगे एवं आपकी अथाह मेहनत के बाद भी दुर्भाग्य आपके साथ जुड़ा रहेगा.अगले आर्टिकल से हम आपको मोबाइल के अंदर आने वाले अंकों के बारे में विस्तार से बताएंगे.

Tags: Ank Jyotish, Astrology, Horoscope

FIRST PUBLISHED : September 16, 2024, 15:39 IST News18 India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें

Related posts

आज सर्व पितृ अमावस्या पर करें इन 2 चीजों से 1 महाउपाय, पितर होंगे प्रसन्न

nyaayaadmin

बड़ा चमत्कारी है यह दरबार, उत्तराखंड जाएं तो जरूर करें दर्शन, भर जाएगी झोली!

nyaayaadmin

पितृ पक्ष में किस तिथि पर करें पितरों के लिए तर्पण? कैसे जानें तिथि, तारीख

nyaayaadmin