28 C
Mumbai
October 5, 2024
Nyaaya News
Filter by Categories
Astro
Business
Crime
Earn Money
Editor's Picks
Education and Career
Entrainment
Epaper
Fashion
Fitness
Football
India
International
Life Style
Politics
Sport
Stars
Tech
Travel
Uncategorized
Viral
Image default
Crime

कोठा No. 59.. सामने था दिल दहला देने वाला मंजर, सच्‍चाई जान पुलिस भी हुई सन्‍न

Delhi Police: दिल्‍ली की बदनाम गली जीबी रोड़ का कोठा नंबर 59… रोजाना दिन ढलते के साथ इस कोठे में जिश्‍मफरोशी का बाजार गर्म होना शुरू जाता है. और फिर, बेहद भद्दे तरह से तैयार की गईं तमाम उम्र की लड़कियों को जिश्‍मफरोशों के सामने किसी सामान की तरह परोसे जाने का सिलसिला पूरी रात चलता है. वहीं, जिश्‍मफरोशी के इस अड्डे से महज चंद किलोमीटर की दूरी पर स्थित कमला मार्किट थाना है. यह बदनाम इलाका इसी थानाक्षेत्र के अंदर आता है. कुछ दिन पहले इस थाने में तैनात एक महिला पुलिस कॉन्‍स्‍टेबल के फोन पर एक अनजान नंबर से कॉल आती है.

फोन करने वाला अपनी पहचान तो नहीं बताता, लेकिन उसकी बातें सुनने के लिए महिला पुलिस कॉन्‍स्‍टेबल के कान खड़े हो जाते हैं. वह दौड़ी हुई कमला मार्किट थाने की एसएचओ के पास पहुंचती है और कॉलर द्वारा बताई गई बात को उनके सामने दोहरा देती है. इसके बाद, पुलिस एक टीम बताए गए पते की तरफ कूच कर जाती है. कुछ ही मिनटों में पुलिस की यह टीम जीबी रोड़ के कोठा नंबर 59 के सामने खड़ी थी. वहीं, पुलिस को देखते ही कोठे में लगभग भगदड़ सी मच गई. अब तक दूसरों की अस्‍मत तार-तार कर रहे जिश्‍मफरोश अब अपनी अस्‍मत बचाने के लिए भागते हुए नजर आते हैं.

एयरपोर्ट पर भूलकर भी मुंह से बाहर न लाएं ये 5 शब्‍द, सलाखों के पीछे पहुंच सकते हैं आप, दिल्‍ली-कोची से 3 अरेस्‍ट | Passenger can be arrested if speak these five banned Prohibited words at airport or during air travelProhibited words at airport in india, Prohibited words at airport international, Banned words in flight in India, five words you can never say on an airplane, Approach ban policy DGCA, What are the rules of flight, Passenger arrested for shouting bomb, Passenger arrested from Kochi airport, Passenger arrested from Delhi airport for shouting bomb, CISF, Delhi Police, Airport Police, बम बोलने पर यात्री गिरफ्तार, कोची एयरपोर्ट से यात्री गिरफ्तार, बम बोलने पर दिल्‍ली एयरपोर्ट से यात्री गिरफ्तार, सीआईएसएफ, दिल्‍ली पुलिस, एयरपोर्ट पुलिस, एयरपोर्ट न्‍यूज, एयरपोर्ट न्‍यूज अपडेट, लेटेस्‍ट एयरपोर्ट न्‍यूज, दिल्‍ली एयरपोर्ट न्‍यूज, दिल्‍ली एयरपोर्ट न्‍यूज अपडेट, कोची एयरपोर्ट न्‍यूज, कोची एयरपोर्ट न्‍यूज, अपडेट,

यह भी पढ़ें: एयरपोर्ट पर भूलकर भी मुंह से बाहर न लाएं ये 5 शब्‍द, सलाखों के पीछे पहुंच सकते हैं आप, दिल्‍ली-कोची से 3 अरेस्‍ट… एयरपोर्ट पर यात्रा के दौरान जरा सोच समझकर ही मुंह के कुछ बोलें. कहीं ऐसा न हो कि आपके मुंह से कुछ ऐसा निकल जाए, जो आपको सलाखों के पीछे पहुंचा दे. दो दिन पहले कोची एयरपोर्ट पर और अप्रैल में दिल्‍ली एयरपोर्ट पर ऐसे ही मामले में तीन गिरफ्तारियां हो चुकी है. हवाई यात्रा के दौरान किन शब्‍दों से करना है परहेज, जानने के लिए क्लिक करें.

कोठे में दोनों लड़कियों को देख पुलिस भी…
आखिर में, पुलिस के सामने जिश्‍मफरोशी के लिए लाई गई दो नाबालिग लड़कियां बचती है. इन दोनों नाबालिग लड़कियों की उम्र और हालत देखकर पुलिसकर्मियों का भी दिल दहल उठाता है. पुलिस टीम ने तत्‍काल दोनों नाबालिग लड़कियों को कोठे से रेस्‍क्‍यू किया और एक जिम्‍मेदार एनजीओ के सुपुर्द कर दिया. पहले सहमी हुई दोनों नाबालिग लड़कियों की मनोचिकित्‍सकों की मदद से काउंसलिंग कराई गई. उसके बाद, महिला पुलिस कर्मियों ने पूरी सहानभूति दिखाते हुए उनसे उनकी आपबीती पूछना शुरू की. दोनों नाबालिग लड़कियों ने बताया कि उन्‍हें करीब एक साल पहले इस कोठे पर लाया गया था.

यह भी पढ़ें: साहब को घर का पता भूलना पड़ा भारी, IB की तफ्तीश में खुल गया ऐसा राज, जाना पड़ गया जेल, और फिर… इस्‍तांबुल से आईजीआई एयरपोर्ट पहुंचा एक पैसेंजर इमिग्रेशन जांच के दौरान अपने घर का पता नहीं बता पाया. इसके बाद शुरू हुई जांच में ऐसी बातें सामने आई कि इस पैसेंजर को गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे भेज दिया गया. क्‍या है पूरा मामला जानने के लिए क्लिक करें.

गिरफ्तारी के दौरान पुलिस को एक और झटका!
दोनों लड़कियों को ऋषि और लालराम नाम के दो लड़के कोठा नंबर 59 चलाने वाली किरण नामक महिला को बेंचकर चले गए थे. लड़कियों को खरीदते समय किरण देवी को अच्‍छी तरह पता था कि वे दोनों नाबालिग है. इन दोनों लड़कियों को बालिग बनाने में किरण की मदद सुनील नाम के एक शख्‍स ने की. सुनील ने इन दोनों लड़कियों के लिए फर्जी आधार कार्ड बनाए, जिसमें इनकी उम्र 18 वर्ष से अधिक दिखा दी गई. इस खुलासे के बाद, पुलिस टीम ने छापेमारी कर पहले किरण देवी और फिर आरोपी सुनील को गिरफ्तार कर लिया. सुनील की गिरफ्तारी के बाद जो नई बात सामने आई, उसने पुलिस को भी सन्‍न कर दिया.

यह भी पढ़ें: अब बांग्‍लादेशी घुसपैठियों की खैर नहीं, सरकार ने लिया यह बड़ा एक्‍शन, ‘ममता के घर’ से शुरू हुआ ऑपरेशन… बीते कुछ सालों में जारी किए गए पासपोर्ट का दोबारा वैरिफिकेशन कराया जा रहा है. वैरिफिकेशन में ऐसे कई पासपोर्ट सामने आए हैं,‍ जिनके धारक बताए गए पते पर नहीं रहते हैं. जिसके बाद, इन पासपोर्ट को कैंसिल करने की प्रक्रिया भी शुरू कर दी गई है. क्‍या है पूरा मामला, जानने के लिए क्लिक करें.

कहीं इन लड़कियों के साथी भी…
दरअसल, गिरफ्तारी के दौरान पुलिस ने सुनील के कब्‍जे से एक दर्जन से अधिक फोटो बरामद किए. इनमें ज्‍यादातर फोटो अलग-अलग उम्र की लड़कियों की थीं. पुलिस के हाथ लगी इन सभी फोटो को सीधे दौर पर दिल्‍ली की बदनाम गली यानी जीबी रोड से जोड़ा जा रहा है. पुलिस को शक है कि कहीं इन लड़कियों की उम्र बदलकर जीबी रोड के कोठों में बेंच तो नहीं दिया गया है. इन फोटो के सामने आने के बाद पुलिस के सामने सबसे बड़ी चुनौती इन एक दर्जन लड़कियों की पहचान करना और उनकी सच्‍चाई जानना है. फिलहाल पुलिस किरण और सुनील से पूछताछ कर मामले की तह तक जाने की कोशिश में जुटी हुई है.

Tags: Crime News, Delhi news, Delhi police, Human trafficking, Posco act

FIRST PUBLISHED : August 15, 2024, 16:13 ISTNews18 India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें

Related posts

ऑटो गैराज के बाहर पहुंची पुलिस, अफसर बोले- स्‍टेपनी खोलो, फिर हुआ बड़ा खुलासा

nyaayaadmin

आरजी कर केस में ममता का इस्तीफा क्यों मांगा जा रहा? शत्रुघ्‍न ने तोड़ी चुप्‍पी

nyaayaadmin

मां के अरमानों का 14 साल की बेटी ने कर दिया कत्ल, स्कूल के बजाए पहुंच गई होटल

nyaayaadmin