30 C
Mumbai
October 8, 2024
Nyaaya News
Filter by Categories
Astro
Business
Crime
Earn Money
Editor's Picks
Education and Career
Entrainment
Epaper
Fashion
Fitness
Football
India
International
Life Style
Politics
Sport
Stars
Tech
Travel
Uncategorized
Viral
Image default
Sport

कैसे एक साधारण प्लेयर बना टीम इंडिया का ‘कोच’? अभिषेक नायर ने ही रोहित को बनाया ‘हिटमैन’ और कार्तिक को ‘फिनिशर’

Abhishek Nayar Birthday Special: आज भारतीय क्रिकेट टीम (Team India) के सहायक कोच (Assistant Coach) अभिषेक नायर (Abhishek Nayar) का जन्मदिन है. जो लोग अभिषेक नायर की कहानी और भारतीय क्रिकेट में उनकी भूमिका को नहीं जानते हैं, वे अक्सर कहते हैं कि एक साधारण सा प्लेयर आखिर टीम इंडिया का असिस्टेंट कोच कैसे बन गया? अगर आपके ज़हन में भी ऐसा सवाल आता है तो यह आर्टिकल आपके लिए ही है. 

8 अक्टूबर, 1983 को जन्में अभिषेक नायर आज अपना 41वां जन्मदिन मना रहे हैं. नायर ने 2009 में भारत के लिए डेब्यू किया था. वह देश के लिए तीन वनडे मैच खेले. हालांकि, उन्हें बैटिंग का मौका नहीं मिला, इसलिए उनके नाम कोई रन नहीं है. नायर का कोई विकेट भी नहीं है. उन्होंने सिर्फ 18 गेंद फेंकी थीं, इस दौरान कुल 17 रन दिए थे. 

घरेलू क्रिकेट में शानदार रहे अभिषेक नायर के आंकड़े

अभिषेक नायर के इन आंकड़ों की वजह से ही लोग उनके कोच बनने पर सवाल उठाते हैं. पर आपको बता दें कि भले ही नायर इंटरनेशनल क्रिकेट में ज्यादा नहीं खेल सके, लेकिन घरेलू क्रिकेट के वह दिग्गज खिलाड़ी हैं. फर्स्ट क्लास क्रिकेट के 103 मैचों में अभिषेक नायर के नाम 5749 रन और 173 विकेट हैं. वहीं लिस्ट ए के 99 मैचों में उनके नाम 2145 रन और 79 विकेट हैं. टी20 क्रिकेट के 95 मैचों में नायर ने 1291 रन बनाए और 27 विकेट हासिल किए. आप देख सकते हैं कि नायर ने घरेलू क्रिकेट में कितना शानदार प्रदर्शन किया है. इन आंकड़ों के अलावा नायर एक और चीज में महारथ रखते हैं. 

घरेलू क्रिकेट में दमदार प्रदर्शन करने के साथ-साथ अभिषेक नायर एक शानदार मेंटॉर भी हैं. आईपीएल में कोच बनने से पहले ही उन्होंने देश के शानदार खिलाड़ियों को सफलता का मार्ग दिखाया. एक इंटरव्यू में अपने करियर को लेकर अभिषेक नायर ने कहा था कि किसी को भी समय से पहले और नसीब से ज्यादा कुछ नहीं मिलता. इसलिए जितने मौके मिले, मैं उसमें खुश हूं. 

रोहित शर्मा को बनाया हिटमैन

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि 2011 में अभिषेक नायर ने ही रोहित शर्मा को ट्रेन किया था. उन्हें रोहित की मदद करके काफी अच्छा लगा था, इसके बाद ही उन्होंने मेंटॉर बनने की ठान ली थी. एक इंटरव्यू में अभिषेक ने बताया था, “रोहित शर्मा की फिटनेस को लेकर मैंने ज्यादा मदद की. 2011 वनडे विश्व कप से ड्रॉप होने के बाद रोहित काफी निराश थे. रोहित उस वक्त काफी ओवर वेटेड थे, मैंने उन्हें फिट करने और अपनी ताकत को पहचानने में उनकी मदद की. फिर जो हुआ सही हुआ.” यह कहना गलत नहीं होगा कि नायर ने ही रोहित को हिटमैन बनाया. 

दिनेश कार्तिक को भी किया था ट्रेन 

रोहित के अलावा दिनेश कार्तिक को भी अभिषेक नायर ने ट्रेन किया. इंटरव्यू में कार्तिक के बारे में नायर ने बताया था कि दिनेश कार्तिक के साथ मैंने कई तरह से काम किया था. उनके साथ मेरा फोकस था कि वह अपनी ताकत को पहचानें और अपना क्रिकेट खुलकर खेलें. मैंने जितने भी खिलाड़ियों के साथ काम किया, ऐसे ही काम किया.”

Related posts

सचिन या सहवाग नहीं, इस भारतीय से कांपती थी Shoaib Akhtar की रूह, गेंदबाजी कराने से लगता था डर 

nyaayaadmin

IND vs BAN Test Tickets: भारत-बांग्लादेश टेस्ट के लिए तैयार है कानपुर, जानें कब से शुरू होगी टिकट बुकिंग

nyaayaadmin

‘खाओ मां कसम’, कहकर भारत के लिए पैरालंपिक में गोल्ड जीतने वाले नवदीप ने किसे बताया पसंदीदा क्रिकेटर?

nyaayaadmin