October 7, 2024
Nyaaya News
Filter by Categories
Astro
Business
Crime
Earn Money
Editor's Picks
Education and Career
Entrainment
Epaper
Fashion
Fitness
Football
India
International
Life Style
Politics
Sport
Stars
Tech
Travel
Uncategorized
Viral
Image default
Entrainment

कभी नहीं थे 100 रुपये, आज करोड़ों का है मालिक, मां के करीब रहा 40 साल का एक्टर

01

NEWS18

बॉलीवुड का वो स्टार एक्टर, जिसने इंडस्ट्री में पैर जनमाने के लिए खूब पापड़ बेले. क्योंकि चमचमाती इस दुनिया में उनका कोई अपना नहीं था, जो उसका हाथ थाम उसे स्टारकिड्स की तरह उस रास्ते पर ले जाता, जहां से उसकी राहें आसान हो जाती. 40 साल पहले एक मिडिल क्लास में जन्म हुआ. पूरे घर को सिनेमा देखने का शौक था. सिनेमा देखते-देखते एक्टर बनने का फैसला किया और जो ठाना वो कर के माना. ये एक्टर आज 14 सालों से इंडस्ट्री में एक्टिव है और लोगों को भरपूर मनोरंजन कर रहा है.

02

NEWS18

हम बात कर रहे हैं 'स्त्री 2' के 'विक्की' की. अब तो आप समझ ही गए होंगे. दरअसल, आज राजकुमार राव का 40वां जन्मदिन है. 31 अगस्त 1984 को हरियाणा के गुरुग्राम में जन्में राजकुमार की गिनती आज हिंदी सिनेमा के टॉप एक्टर्स में होती है. लेकिन यहां तक पहुंचना उनके लिए बिलकुल आसान नहीं था.

03

NEWS18

बहुत कम लोग राजकुमार का असली क्या है, उनका असली नाम राजकुमार यादव है. पत्रकार शुभांकर मिश्रा संग एक बातचीत में उन्होंने बताया था, 'राव एक टाइटल है जो यादवों को दिया जाता है, इसलिए मैंने इसका यूज करना शुरू कर दिया.' फोटो साभार-@rajkummar_rao/Instagram

04

NEWS18

राजकुमार के पिता का नाम सत्यपाल यादव था और मां का नाम कमलेश यादव. राजकुमार के माता-पिता दोनों ही अब इस दुनिया में नहीं है. उनकी मां साल 2017 में इस दुनिया को छोड़कर चली गई थी और फिर 2 साल बाद 2019 उनके पिता भी इस दुनिया से अलविदा कह गए. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो जिंदगी में उन्होंने काफी मुश्किलें देखी थी. कभी हालात इतने नाजुक हो गए थे कि स्कूल की फीस बरने तक के पैसे नहीं थे. तभी एक्टर की 2 साल की स्कूल फीस उनके एक टीचर ने भरी थी. फोटो साभार-@rajkummar_rao/Instagram

05

NEWS18

हाल ही में दैनिक भास्कर को दिए एक इंटरव्यू में उन्होंने बताया था कि उनके करियर बनाने में उनके मम्मी का अहन योगदान रहा. उन्होंने बताया कि उनके पूरे परिवार को सिनेमा से लगाव था. मम्मी अमिताभ बच्चन की बहुत बड़ी फैन रहीं. मैंने थिएटर करना शुरू किया. उसके बाद एफटीआई एक्टिंग कोर्स करने गया. उन्होंने बताया कि मेरे मां ने एक सीख हम तीनों भाई-बहनों को दी. वो कहा करती थी- 'जिंदगी में जो भी करना है करो, लेकिन ईमानदारी से और दिल लगाकर करो.' फोटो साभार-@rajkummar_rao/Instagram

06

NEWS18

कड़े संघर्ष के बाद राजकुमार राव को डायरेक्टर दिबाकर बनर्जी की फिल्म 'लव, सेक्स और धोखा' में ब्रेक मिल गया था. ये फिल्म साल 2010 में रिलीज हुई थी. इस फिल्म के लिए उन्हें सिर्फ 11 रुपये फीस के तौर पर मिले थे. उन्हें सबसे पहले पॉपुलैरिटी साल 2013 की फिल्म 'काय पो छे' से मिली थी. इस फिल्म में वह दिवंगत एक्टर सुशांत सिंह राजपूत ने भी काम किया था. इसके बाद राजकुमार ने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा. फोटो साभार-@rajkummar_rao/Instagram

07

NEWS18

राजकुमार राव को पहली नजर में ही जिस से प्यार हुआ, उसी को उन्होंने 7 जन्मों के रिश्ते में बांध लिया. उन्होंने पत्रलेखा को पहली बार टीवी पर एक एड में देखा था. पहली ही नजर में प्यार हो गया था. देखते ही उन्होंने मन में सोचा था काश… इस लड़की से मेरी शादी हो जाती है. ईश्वर ने उनकी ये मुराद सुन ली और शादी की फैसला किया. दोनों पिछले 14 सालों से साथ हैं. फोटो साभार-@rajkummar_rao/Instagram

08

NEWS18

राजकुमार को अपनी मां से भी बेहद लगाव है. उन्होंने भास्कर से बातचीत में मां-पिता द्वारा दिए बर्थडे गिफ्ट की बात करते हुए कहा कि उन्होंने बचपन में तो बहुत कुछ दिया, सब को सहेजकर रखना मुमकिन नहीं होता. लेकिन मां के जाने के बाद मैंने मां की पायलों के संभालकर रखा लिया. उन्होंने बताया कि इनके साथ मैं मां को हमेशा अपनी आंखों के सामने पाता हूं. फोटो साभार-@rajkummar_rao/Instagram

09

NEWS18

राजकुमार राव ने वो दौर भी देखा जब उनके बैंक खाते में सिर्फ 18 रुपये थे. लेकिन आज वे करोड़ों की संपत्ति के मालिक हैं. जीक्यू इंडिया की एक रिपोर्ट के मुताबिक राजकुमार की टोटल नेटवर्थ 81 करोड़ रुपये है. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार एक्टर एक फिल्म के लिए करीब 6 करोड़ रुपये फीस लेते हैं. फोटो साभार-@rajkummar_rao/Instagram

Related posts

कभी बनीं रजनीकांत की ऑनस्क्रीन मां, कभी निभाया उनकी प्रेमिका का रोल

nyaayaadmin

करीना ने HC के नोटिस का दिया जवाब, ‘प्रेग्नेंसी बाइबिल’ से जुड़ा है मामला

nyaayaadmin

‘जब मैं जगाने के लिए गई…’, अचानक बीमार पड़ गए थे विकास सेठी

nyaayaadmin