30 C
Mumbai
July 6, 2024
Nyaaya News
Image default
Astro

कब लग रहा चातुर्मास? 4 महीने में किन कामों को करने की मनाही, जानें क्या करें

Chaturmas 2024: चातुर्मास का प्रारंभ हर साल देवशयनी एकादशी से होता है. आषाढ़ शुक्ल एकादशी तिथि को देवशयनी एकादशी का व्रत रखा जाता है. इस दिन जगत के पालनहार भगवान श्रीहरि विष्णु 4 माह के लिए योग निद्रा में चले जाते हैं. उसके बाद से जगत के पालनहार की जिम्मेदारी भगवान शिव के हाथों में चली जाती है. केंद्रीय संस्कृत विश्वविद्यालय पुरी के ज्योतिषाचार्य डॉ गणेश मिश्र से जानते हैं कि चातुर्मास कब से शुरू हो रहा है? चातुर्मास में क्या नहीं करना चाहिए और क्या करना चाहिए? आइए जानते हैं इसके बारे में.

कब शुरू हो रहा है चातुर्मास?

पंचांग के आधार पर देखा जाए तो 16 जुलाई को 08:33 पीएम से आषाढ़ शुक्ल एकादशी तिथि प्रारंभ हो रही है और इसका समापन 17 जुलाई को 09:02 पीएम पर होगा. उदयातिथि के आधार पर देवशयनी एकादशी 17 जुलाई को है, इसलिए 17 जुलाई से चातुर्मास शुरू होगा.

ये भी पढ़ें: जुलाई में 4 बड़े ग्रहों का गोचर, इन 4 राशिवालों की लाइफ कर देगा सेट, होंगे ये बदलाव!

चातुर्मास के 4 माह नहीं होंगे ये काम

1. चातुर्मास के समय में भगवान ​शयन करते हैं, इसलिए विवाह और सगाई जैसे मांगलिक कार्य नहीं होते हैं.

2. चातुर्मास के दौरान नए मकान का गृह प्रवेश भी नहीं किया जाता है.

3. चातुर्मास के समय में बहु या बेटी की विदाई भी नहीं करते हैं. इसे अशुभ माना जाता है.

4. चातुर्मास के दौरान मुंडन, उपनयन संस्कार यानी जनेऊ भी करने की मनाही होती है.

5. नई दुकान या नए काम का शुभारंभ भी चातुर्मास में करने से बचा जाता है.

चातुर्मास में क्या करें

1. चातुर्मास के समय में आपको भगवान शिव, माती पार्वती और उनके परिवार की पूजा करनी चाहिए. चातुर्मास में शिव परिवार की पूजा करने आपकी मनोकमानाएं पूरी होती है.

2. चातुर्मास में आप भगवान विष्णु की पूजा कर सकते हैं. एकादशी व्रत रखने और पूजा करने पर कोई पाबंदी नहीं होती है.

3. चातुर्मास के दौरान ब्रह्मचर्य के नियमों का पालन करें. रोज स्नान करें और पूजा पाठ करें. इसमें योग, साधना, जप, तप आदि करना चाहिए.

4. चातुर्मास के समय में मन, कर्म, वचन शुद्ध रखें और दान-पुण्य करें. एक समय भोजन करें और फर्श पर सोना चाहिए.

ये भी पढ़ें: कब है आषाढ़ अमावस्या, 5 या 6 जुलाई? जानें सही तारीख, मुहूर्त, 2 उपाय से बढ़ेगा धन, सुख-समृद्धि

चातुर्मास में क्या न करें

1. चातुर्मास के प्रारंभ और मध्य तक बारिश का मौसम होता है, इस वजह से इसमें बैंगन, साग, पत्तेदार सब्जियां, गरम मासाला और तेल वाला भोजन नहीं करना चाहिए.

2. चातुर्मास के चार महीनों में तामसिक वस्तुओं जैसे मांस, मदिरा, सिगरेट, लहसुन, प्याज आदि का सेवन नहीं करते हैं.

Tags: Dharma Aastha, Lord vishnu, Religion

FIRST PUBLISHED : July 3, 2024, 11:52 IST News18 India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें

Related posts

मेष, वृष, कर्क, कन्या, तुला, धनु, कुंभ वालों को इस हफ्ते मिलेगी गुड न्यूज

nyaayaadmin

दक्षिण दिशा में घर का मुख्य द्वार तो जरूर करें ये 4 काम, बुरी बला से बचेंगे

nyaayaadmin

आज योगिनी एकादशी, शुभ मुहूर्त में करें भगवान विष्णु की पूजा, जानें विधि

nyaayaadmin