29 C
Mumbai
July 2, 2024
Nyaaya News
Image default
Entrainment

‘आ गए मेरी मौत का तमाशा देखने’ स्क्रिप्ट में नहीं था ‘क्रांतिवीर’ का ये डायलॉग

01

News18

नई दिल्ली. नाना पाटेकर बॉलीवुड के दिग्गज एक्टर्स में से एक हैं. उनकी फिल्में और डायलॉग्स आज भी याद किए जाते हैं. 'परिंदा' से लेकर 'तिरंगा' तक, जैसी कल्ट क्लासिक में नाना पाटेकर अपनी अदाकारी से एक अलग छाप छोड़ने में सफल रहे. 'क्रांतिवीर', नाना की वो फिल्म, जिसकी कहानी, गानें और डायलॉग्स सब हिट रहे. यहीं वजह है कि रिलीज के 1994 में रिलीज हुए इस एक्शन थ्रिलर फिल्म के लोग दीवाने हैं. 'ये मुसलमान का खून, ये हिंदू का खून…' तो सभी की जुबान पर रहता है. लेकिन, इस फिल्म का एक और फेमस डायलॉग है, जिसके पीछे की कहानी का खुलासा 30 सालों के बाद खुद नाना पाटेकर ने किया है. फोटो-@Imdb

02

News18

नाना पाटेकर ने 'द लल्लनटॉप' को दिए इंटरव्यू में इसका खुलासा किया. उन्होंने इस बातचीत में बताया कि वह अक्सर राइटिंग स्टेज पर ही फिल्म के किरदार पर काम करते हैं. इस दौरान उनके दिमाग में जो भी लाइनें आती हैं, वह डायलॉग में जोड़ देते हैं. ऐसा ही 'क्रांतिवी'र के क्लाइमेक्स वाले डायलॉग के साथ भी हुआ. तबीयत खराब थी, तो शूटिंग नहीं कर पा रहे थे. फिर उन्होंने एक दिन अस्पताल से छुट्टी ली और सीधे सेट पर पहुंच गए. फोटो-@Imdb

03

News18

'आ गए मेरी मौत का तमाशा देखने', 'क्रांतिवीर' के इस डायलॉग पर लोगों ने खूब तालियां पीटी थीं. ये डायलॉग खूब पसंद किया गया और तो और दर्शकों को आज भी ये डायलॉग याद है. लेकिन 30 सालों के बाद नाना पाटेकर ने बताया है कि फिल्म की स्क्रिप्ट में ये डायलॉग था ही नहीं. उन्होंने तुरंत ये सीन परफॉर्म किया था और ये डायलॉग भी उन्हीं की रचना थी.

04

News18

फिल्म के क्लाइमेक्स शूट होना था. जिसमें फांसी की सजा से पहले नाना पाटेकर एक डायलॉग बोलते हैं- 'आ गए मेरी मौत का तमाशा देखने'. वह अस्पताल से छुट्टी लेकर सेट पर पहुंचे थे और जब वह शूटिंग कर रहे थे, इसी दौरान उनके दिमाग में ये लाइन आई और उन्होंने बस बोल दी,जो बाद में हिट हो गई. फोटो-@Imdb

05

News18

बातचीत के दौरान नाना पाटेकर ने कहा- 'हम अस्पताल में थे और दूसरे दिन क्रांतिवीर की शूटिंग थी. मैंने कहा, मैं आज मर गया तो मेरा प्रोड्यूसर और डायरेक्टर कल मर जाएगा. हम ऐसा करते हैं कि पहले फिल्म शूट कर लेते हैं. तो डॉक्टर भी मेरे साथ गए. उन्होंने 3-4 कार्डियोग्राम करवाए, सोचा ठीक है कर लेंगे. लेकिन, डॉक्टर ने कहा 2-3 दिन आराम करो, शूट बाद में करना.' फोटो-@Imdb

06

News18

नाना पाटेकर ने खुलासा किया कि उन्हें चेस्ट में पेन था, जिसके चलते उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था. फिल्म का क्लाइमेक्स 6-7 दिन में शूट होना था, लेकिन उन्होंने अस्पताल से छुट्टी लेकर 2-3 घंटे में ही शूट खत्म कर दिया. फोटो-@Imdb

07

News18

'क्रांतिवीर' के बजट और कलेक्शन की बात करें तो 1994 में आई नाना पाटेकर की इस फिल्म ने लगभग 15.85 करोड़ रुपये कमाए थे, जबकि इसका बजट मात्र 2.5 करोड़ रुपये है. 'क्रांतिवीर' ने 7 गुना ज्यादा कमाकर सलमान खान की 'हम आपके हैं कौन' और 'मोहरा' जैसी बड़ी फिल्मों को कड़ी टक्कर दी थी.

Related posts

एंटीलिया पहुंचे RSS प्रमुख मोहन भागवत, मुकेश-नीता अंबानी ने किया स्वागत

nyaayaadmin

कोर्ट मैरिज के साथ हिन्दू रिवाजों से हुई सोनाक्षी की शादी? क्या दिखा रहा VIDEO

nyaayaadmin

जब टॉप हीरोइनों ने ठुकराई फिल्म, नए-नवेले एक्टर संग कोई नहीं करना चाहता था काम

nyaayaadmin