29 C
Mumbai
July 4, 2024
Nyaaya News
Image default
Astro

आज योगिनी एकादशी, शुभ मुहूर्त में करें भगवान विष्णु की पूजा, जानें विधि

हाइलाइट्सएकादशी तिथि पर चावल खाने की मनाही होती है.इस दिन भगवान विष्णु के निमित्त व्रत किया जाता है.

Yogini Ekadashi 2024 : हिन्दू धर्म में एकादशी तिथि का बड़ा महत्व है वहीं आषाढ़ मास की एकादशी को योगिनी एकादशी के नाम से जाना जाता है. यह व्रत कृष्ण पक्ष की एकादशी तिथि को रखा जाता है, जो कि इस वर्ष 02 जुलाई 2024, मंगलवार को यानी आज है. यह दिन श्रीहरि यानी कि भगवान विष्णु को समर्पित है. ऐसा माना जाता है कि, इस दिन भगवान विष्णु के साथ माता लक्ष्मी की पूजा करने से शुभ फल की प्राप्ति होती है. आइए अब जानते हैं कि योगिनी एकादशी की पूजा विधि, मुहूर्त और किन मंत्रों का जाप करना चाहिए. इस विषय में अधिक जानकारी दे रहे हैं भोपाल निवासी ज्योतिष आचार्य पंडित योगेश चौरे.

तिथि और मुहूर्त
योगिनी एकादशी तिथि की शुरुआत 1 जुलाई 2024, सोमवार की सुबह 10 बजकर 27 मिनट से होगी. वहीं इसका समापन 02 जुलाई 2024, मंगलवार की सुबह 8 बजकर 41 मिनट पर होगा. जबकि, व्रत का पारण 03 जुलाई 2024, बुधवार की सुबह 5 बजकर 27 मिनट से सुबह 7 बजकर 11 मिनट तक किया जा सकेगा.

यह भी पढ़ें – शाकाहार होने के बाद भी पूजा-पाठ और व्रत में लहसुन-प्याज क्यों है वर्जित? जानें क्यों कहा जाता है इन्हें तामसिक भोजन?

योगिनी एकादशी पूजा विधि
– इस दिन व्रती को सूर्योदय से पूर्व उठकर स्नानादि से निवृत्त होना चाहिए.
– इसके बाद पीले रंग के साफ वस्त्र पहनें और भगवान सूर्य को अर्घ्य दें.
– इसके बाद घर में भगवान के मंदिर को साफ करें और गंगा जल का छिड़काव करें.
– अब भगवान के सामने हाथ जोड़कर व्रत का संकल्प लें.
– इसके बाद एक चौकी स्थापित कर उस पर पीले रंग का कपड़ा बिछाएं.
– चौकी पर भगवान विष्णु और मां लक्ष्मी की मूर्ति या तस्वीर रखें.

यह भी पढ़ें – बच्चा पड़ता है बार-बार बीमार? इसके पीछे कहीं लोहे का बेड तो नहीं? जानें बच्चों की सेहत से जुड़े वास्तु के नियम

पूजा में इन मंत्रों का करें जाप
ॐ नमो भगवते वासुदेवाय
श्रीकृष्ण गोविन्द हरे मुरारे. हे नाथ नारायण वासुदेवाय..
ॐ नारायणाय विद्महे. वासुदेवाय धीमहि. तन्नो विष्णु प्रचोदयात्..
ॐ नारायणाय नम:

Tags: Astrology, Dharma Aastha, Lord vishnu, Yogini ekadashi

FIRST PUBLISHED : July 1, 2024, 07:00 IST News18 India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें

Related posts

राशिफल: 4 राशिवाले न करें ऐसे काम, मुसीबत में पड़ेंगे आप! इनका बढ़ेगा प्रभाव

nyaayaadmin

Panchang:आज आष्युमान योग में गुरुवार व्रत, जानें मुहूर्त, भद्रा, पंचक, राहुकाल

nyaayaadmin

राशिफल: आज ये 2 राशिवाले खरीद सकते हैं बड़ी प्रॉपर्टी, तुलावाले न करें निवेश

nyaayaadmin